माफियाओं के खिलाफ पुलिस की सख्ती, अवैध उत्खनन, शराब एवं सटोरियों पर कार्यवाही

कटनी, यशभारत। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन, एएसपी मनोज केडिया एवं ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में कुठला थाना प्रभारी द्वारा अवैध उत्खनन, अवैध शराब व गुण्डा बदमाशों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। कुठला पुलिस ने विगत 15 दिनों में 2 मुरूम के डम्फर, 1 रेत का डम्फर जप्त कर अवैध उत्खनन करने वाले माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही की गई है एवं 36 प्रकरण अवैध शराब बैचने वालों के विरूद्ध दर्ज किये है। 2 लोगों के विरूद्ध बड़ी मात्रा 60-60 लीटर शराब मय मोटर साईकिल के साथ जप्त किया गया है। 4 क जुआ के प्रकरण दर्ज कर एक लाख तीन सौ पचास रूपये की जप्ती की गई है। इसी तरह सट्टा खिलाने वालो के विरूद्ध 12 केस बनाकर 5435 रू की जप्ती की गई है और 1 गुण्डा बदमाश से 1 देशी कट्टा मय कारतूस के जप्त किया जाकर एफआईआर दर्ज की गई। है। इसी तरह कोतवाली अंतर्गत पोस्ट आफिस के सामने दीपेन्द्र सिंह निवासी चण्डिकानगर की हीरो एचएफ डीलेक्स बाइक क्रमांक एम पी 35 एम सी 8683 अज्ञात चोरों ने पार कर दी। इसी तरह माधवनगर थानांतर्गत कटाई घाट पार्क से कमलकांत विश्वकर्मा निवासी सलैया सिहोरा चौकी खितौली बरही हीरो कंपनी की मोटर साईकल क्रमांक एमपी-21एमएच 5030 अज्ञात व्यक्ति ने पार कर दी। पुलिस ने दोनों मामलों में धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया है।