थाना प्रभारी गोसलपुर को उत्कृष्ट कार्य के लिए उपमुख्यमंत्री ने किया सम्मानित
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा, “राजेन्द्र सिंह मर्सकोले जैसे समर्पित और कर्मठ अधिकारी समाज और प्रदेश की शान हैं। उनकी निष्ठा और कर्तव्य परायणता के लिए उन्हें यह सम्मान दिया जा रहा है।”श्री मर्सकोले ने इस सम्मान के लिए धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि यह उनके लिए एक प्रेरणा है और वे इसी तरह अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहेंगे। उन्होंने अपनी टीम और क्षेत्र की जनता का भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने उनके कार्यों में सहयोग दिया।इस सम्मान के बाद, राजेन्द्र सिंह मर्सकोले को पुलिस विभाग और स्थानीय समुदाय के अन्य सदस्यों की ओर से भी बधाईयां दी जा रही हैं।