हनुमान मंदिर में जमे जुआंफड़ पर पुलिस का छापा, 18 जुआरी गिरफ्तार. Police raid on crowd gathered in Hanuman temple,

बेलबाग पुलिस की देर रात कार्यवाही
1 लाख 10 हजार रुपए जप्त
जबलपुर,यशभारत। बेलबाग पुलिस ने बीती देर रात दंगल मैदान के पास स्थित हनुमान मंदिर में जमे जुआंफड़ पर छापा मारते हुए 18 जुआरियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से पुलिस ने 1 लाख 10 हजार रुपए जप्त किए हैं। एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि बेलबाग टीआई को पिछले लंबे समय से जुआ खिलवाने की शिकायत मिल रही थी जिसके बाद अतिरिक्त बल के साथ मौके पर छापा मारा गया जिस दौरान जुआरियों के खेमे में भगदड़ मच गई। फिर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए जुआरियों को दबोच लिया।
पकड़े गए जुआरियों के नाम ललित सोनकर, राहुल सोनकर दोनो निवासी खटीक मोहल्ला, रोहित सोनकर निवासी भवानी चौक सिंधी केम्प बाबा टोला हनुमानताल, मनीष गुप्ता निवासी नरघैया कोतवाली, सूरज कोरी निवासी भानतलैया बेलबाग, शिवम जैन निवासी नर्मदा नर्सरी स्कूल के पास हनुमानताल, कुलदीप गुप्ता निवासी दीनदयाल चौक पेट्रोल पम्प के पास माढ़ोताल, सतीश जैन निवासी पंचशील टाकीज के पीछे मिलौनीगंज पुलिस क्वाटर के पास गोहलपुर, अमित सोनकर ,जॉनी सोनकर दोनो निवासी खटीक मोहल्ला पानी की टंकी के पास भानतलैया बेलबाग, शैलेन्द्र चक्रवर्ती निवासी लकड़गंज टोरिया बेलबाग, शिवा उर्फ पवन सोनकर निवासी आकांक्षा अस्पताल के पीछे , नफीस अंसारी निवासी सिंधी केम्प बड़ी मदार टेकरी हनुमानताल, दिलीप कुमार राय निवासी आमनपुर गंगासागर थाना गढ़ा, अमन सोनकर निवासी खटीक मोहल्ला बेलबाग, अंकित सोनकर निवासी खटीक मोहल्ला बेलबाग, अंकेश सोनकर निवासी खटीक मोहल्ला , पंकज उर्फ रिंकू सोनकर निवासी खटीक मोहल्ला सामने आए हैं।
००००००००००००