शराब तस्करों से मिले इनपुट पर गुरंदी में पुलिस की रेड , बेलबाग और ओमती पुलिस की संयुक्त कार्यवाही
जबलपुर,यश भारत। ऑपरेशन शिकंजा के तहत रविवार को पकड़े गए शराब तस्करों से पूछताछ मिले इनपुट के आधार पर सोमवार को ओमती और बेलबाग थाने की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गुरंदी बाजार में कबाड़ियों के ठिकानों पर छापेमारी कर दी। अचानक हुई कार्रवाई से कबाड़ियों में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। कबाड़ियों से पूछताछ कर दस्तावेजों की जाँच भी की गई।
जानकारी के मुताबिक कल ओमती पुलिस ने तीसरे पुल के पास दबिश में बाइक सवार मोह. तरमीजी उर्फ सलमान 22 वर्ष निवासी गाजीनगर एवं मोह साहिब 20 वर्ष निवासी अजीजगंज पसियाना को दबोचा था, जिसके कब्जे से बोरियो में रखी कुल 350 पाव देशी शराब जप्त की गई थी। शराब तस्कर जिस बाइक में सवार थे वह चोरी की थी। जब पुलिस ने तस्करों से सघन पूछताछ की तो उन्होंने पूछताछ पर कबाड़ी नदीम का नाम उगला। जिसके आधार पर बेलबाग एवं ओमती पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए छापेमारी की इस दौरान पुलिस को कुछ पुराने पार्ट्स मिले हैं हालांकि कबाड़ी का कहना है कि उसके पास दस्तावेज है जिसे वह प्रस्तुत कर देगा पुलिस का कहना है कि दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कबाड़ी को समय दिया गया है अगर वह दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पता है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान गुरंदी क्षेत्र में हड़कम्प का माहौल रहा।