रांझी में शातिर चोर को पुलिस ने दबोचा : बैग और मोबाइल लेकर हो गया था फरार

जबलपुर, यशभारत। थाना रांझी के तुलसी नगर में तेरहवी कार्यक्रम में आई महिला का बैग गायब होने के बाद पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। जिससे चोरी का माल बरामद कर लिया है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि 39 वर्षीय महिला निवासी रक्षा नगर रांझी ने बताया कि वह तुलसी नगर में तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने आयी थी । उसने अपना हैण्ड बैग सोफे के बाजू मे रखा था। बैग के अंदर एक मोबाईल जिसके कव्हर में 45 रूपये थे। कुछ देर बाद देखी तो उसका बैग मोबाईल सहित गायब था। आसपास तलाश की नहीं मिला । वह जहॉ बैठी थी वहीं पास में निक्की उर्फ निखिल परिवार सहित बैठा था। पड़ताल के दौरान पुलिस ने निक्की उर्फ निखिल गोयल 38 वर्ष निवासी मोहनिया कलारी के पास रांझी को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गयी तो हैण्ड बैग मोबाईल सहित चोरी करना स्वीकार किया आरोपी की निशादेही पर चुराया हुआ मोबाईल एवं नगद रूपये जब्त किए गए।