अब डराने लगा वो खतरनाक एक्सीडेंटल प्वाइंट
जबलपुर,यशभारत। वीर सावरकर वार्ड अंतर्गत जेडीए गेट से कुछ दूरी पर स्थित संजीवनी नगर मोड़ इन दिनों सड़क हादसों का प्वाइंट बन चुका है। तेज रफ्तार दो पहिया वाहन चालक आए-दिन यहां टकरा रहे हैं। क्षेत्रीय रहवासियों को भी वॉक के समय हादसे का खतरा बना हुआ है इसलिए अब तो क्षेत्रीय लोग अपने बच्चों को भी शाम के वक्त इस मोड़ के पास नहीं जाने दे रहे हैं। एक्सीडेंटल प्वाइंट के नाम से बन चुके इस मोड़ पर अब लोगों द्वारा स्पीड ब्रेकर बनाए जाने की मांग की गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्रीय पार्षद के पास शिकायत की गई लेकिन उन्होनें रूचि नहीं ली फिर हम लोगों ने गढ़ा वार्ड के पार्षद, एमआईसी सदस्य मनीष पटैल को समस्या बताई जिसके बाद उन्होनें आश्वासन दिया है कि आदर्श आचार संहिता खत्म होने के बाद उनकी समस्या हल कर दी जाएगी।
इस संबंध में संजीवनी नगर निवासी सुरेश पागे, संजू सहित अन्य लोगों ने यशभारत को बताया कि संजीवनी नगर में उनका घर है और उनके घर के पास जेडीए गेट संजीवनी नगर से कुछ दूरी पर एक बेहद खतरनाक मोड़ है जहां पर आए-दिन सड़क दुर्घटनाएं घटित हो रहीं हैं। वीर सावरकर वार्ड के अंतर्गत दो दिन पहले ही यहां दो बाइक की इतनी जबर्दस्त भिडं़त हुई कि एक युवक खून से लथपथ हो गया था। क्षेत्रीय लोगों ने सड़क हादसों में रोक लगाने उस खतरनाक मोड़ पर स्पीड ब्रेकर बनाए जाने की मांग उठाई है जिससे कि वाहन चालकों की गति धीमी हो। अभी देखा जा रहा है दोपहिया वाहन चालक, चार पहिया वाहन चालक तेज गति से वाहन चलाते हुए यहां से गुजर रहे हैं और फिर आपस में टकरा रहे हैं।
मुझे संजीवनी नगर के क्षेत्रीयवासियों ने शिकायत करते हुए बताया था कि संजीवनी नगर इलाके के चिह्नित एक्सीडेंट प्वाइंट की सड़क के पास स्पीडब्रेकर लगवाएं जाएं जिससे आए-दिन हो रहे यहां एक्सीडेंट की घटनाओं पर रोक लगे और वाहन चालक स्पीड ब्रेकर देख अपने वाहन की गति धीमी करें। इस संबंध में संबंधित अधिकारी से बातचीत करके जल्द से जल्द स्पीड ब्रेकर लगाने कहा गया है। आदर्श आचार संहिता खत्म होने के बाद क्षेत्रीय लोगों को राहत दी जाएगी।
मनीष पटैल, पार्षद, गढ़ा वार्ड।
मेरे पास शिकायत किसी क्षेत्रीयवासी ने नहीं की है लेकिन मुझे जानकारी है कि वीर सावरकर वार्ड के जेडीए के गेट के पास स्पीड ब्रेकर लगाने आवेदन पीडब्ल्यूडी विभाग को भी दिया गया है। आदर्श आचार संहिता खत्म होने के बाद ये कार्य शुरू हो जाएगा। गढ़ा वार्ड के पार्षद के पास रहवासियों ने शिकायत क्यों कि ये मेरी समझ से परे है।
पूजा पटैल, पार्षद, वीर सावरकर वार्ड।