जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

अब पिंडदान के लिए पुरोहित भी उपलब्ध कराएगा रेलवे, MP के इन शहरों से गुजरेगी स्पेशल ट्रेन

: भारतीय रेलवे अब यात्रियों की संवेदनाओं से भी जुडऩे जा रहा है. दरअसल, श्राद्धपक्ष के दौरान बड़ी संख्या में लोग बिहार के गयाजी जाते हैं. ऐसे में रेलवे ने निर्णय लिया है कि अब इच्छुक यात्रियों को रेलवे टिकट के साथ पुरोहित सुविधा भी विभाग ही उपलब्ध कराएगा.

इसके लिए आज राजधानी में भोपाल रेल मंडल और आईआरसीटीसी की ओर से ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई. जिसमें भोपाल रेल मंडल के वरिष्ठ डीसीएम सौरभ कटारिया और IRCTC के क्षेत्रीय अधिकारी राजेंद्र बोरवन ने जानकारी देते हुए बताया कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए स्पेशल ट्रेने चलाई जा रही है.

इसमें 20 सितंबर को एक ट्रेन रवाना होगी, जो सनातन संवेदनाओं को देखते हुए गंगा सागर और गयाजी भी जाएगी. सबसे खास बात यह है. यह ट्रेन पितृपक्ष के दौरान 26 सितंबर को बिहार राज्य के गया भी पहुंचेगी. जहां इच्छुक पर्यटक अपने पितरों का पिंडदान कर सकेंगे. जिसके लिए आईआरसीटीसी ने बकायदा पुरोहित बुक कर, पितृ पिंडदान पूजन की व्यवस्था की है.

पंडों को दी जानी वाली दक्षिणा भी निर्धारित

इतना ही नहीं तीर्थ स्थल पर यात्रियों से कर्म काण्ड में दान दक्षिणा के नाम पर होने वाली लूट से बचाने इन पुरोहितों को दी जाने वाली दक्षिणा राशि भी IRCTC ने तय करवा दी है. हर पिंडदान पूजन के लिए 501 रुपये आईआरसीटीसी के तरफ से ही निर्धारित कर दिया गया है.

भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन

भारतीय रेल के लिए यात्रियों की सुविधा और टिकटिंग के लिए काम करने वाली इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) की ओर से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन शुरु किया जा रहा है. आगामी सितंबर माह से शुरू हो रहे दूसरे चरण में देश भर से फिर 11 ट्रेनें रवाना हो रही हैं.

इसी कड़ी में क्षेत्र के छह रेल मंडलों के साथ मिलकर काम करने वाले आईआरसीटीसी के भोपाल कार्यालय ने दो ट्रेनें इसी तरह से चलाने की खुद तैयारी शुरू कर दी है और यात्रियों की बुकिंग भी शुरू कर दी है.

कब कौन सी ट्रेन होगी रवाना?

पहली ट्रेन 4 सितंबर को दक्षिण दर्शन यात्रा के लिए रवाना होगी. यह ट्रेन मध्य प्रदेश के इंदौर, देवास, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, संत हिरदाराम नगर, भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन, इटारसी एवं नागपुर स्टेशनों से होते हुए जाएगी. यहां से यात्री इस ट्रेन पर सवार हो सकेंगे. 9 रात्रि और 10 दिन की इस यात्रा में तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी एवं त्रिवेंद्रम के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा.

इसके लिए यात्रियों को स्लीपर क्लास श्रेणी में प्रति व्यक्ति 18200 खर्च करने पड़ेंगे, इसे इकोनॉमी श्रेणी का नाम दिया गया है. वहीं, थर्ड एसी में प्रति व्यक्ति 30250 और सेकंड एसी में प्रति व्यक्ति 40000 रुपए खर्च करने पड़ेंगे.

दूसरी ट्रेन 20 सितंबर को पुरी गंगासागर भव्य काशी यात्रा के नाम से रवाना होगी. यह ट्रेन मध्य प्रदेश के ही इंदौर, देवास, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन, इटारसी, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी एवं अनूपपुर स्टेशनों होते हुए जाएगी. इस यात्रा में पुरी, गंगा सागर, गया, वाराणसी एवं अयोध्या  के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा.

सबसे खास बात यह है पुरी गंगासागर के लिए जाने वाली यह दूसरी ट्रेन पितृपक्ष के दौरान 26 सितंबर को बिहार राज्य के गया भी पहुंचेगी.

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button