
पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी ने एक बार फिर पाला बदला है। समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और भाजपा में रहने के बाद अब वे बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए हैं। गुरुवार को उन्होंने राजधानी भोपाल में बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ली।
बसपा जॉइन करने के बाद नारायण त्रिपाठी ने कहा कि टिकट देने, नहीं देने का फैसला पार्टी नेतृत्व का है। उन्होंने कहा कि सतना में इस बार कमल नहीं खिलने देंगे। 28 सीट बीजेपी भले ही जीत जाए, लेकिन सतना में नहीं जीत पाएगी। बसपा को यहां से जिताने में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे।
नारायण त्रिपाठी के साथ रीवा के पूर्व सांसद बुद्ध सेन पटेल ने भी बसपा जॉइन की। बसपा प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल की मौजूदगी में टीकमगढ़ क्षेत्र से एक नेता ने भी बसपा की सदस्यता ली है।