कोलार में एमआर के घर में सेंध लगाने वालों का सुराग नहीं

कोलार में एमआर के घर में सेंध लगाने वालों का सुराग नहीं
-सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए शातिर चोर
भोपाल, यशभारत। राजधानी का कोलार थाना क्षेत्र इन दिनों लुटेरों और शातिर चोरों के निशाने पर है। पुलिस की रात्रिगश्त और मुस्तैदी का पता पिछले दिनों हुई लूटपाट और चोरी की वारदातों से चलता है। यहा पर तैनात पुलिसकर्मी किसी भी गंभीर अथवा बड़ी वारदात पर पर्दा डालने में भी माहिर हो चुके हैं। इस इलाके में आए दिन वारदातें हो रही हैं, लेकिन पुलिस अब तक किसी वारदात का समय रहते खुलासा नहीं कर पा रही है। हाल ही में एक दवा कंपनी के एमआर के घर हुई चोरी की वारदात ने पुलिस के सामने एक नई चुनौती खड़ी कर दी है। वारदात के बाद से अब तक पुलिस शातिर चोरों का पता नहीं लगा पाई है।
थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वंदना नगर कोलार निवासी अनुराग श्रीवास्तव, एक दवा कंपनी में बतौर एमआर काम करते हैं। बुधवार को उनके पड़ोसी अली मंसूरी ने कॉल कर बताया कि मकान के गेट का ताला टूटा हुआ है। इसके बाद अनुराग श्रीवास्तव ने अपने दोस्त जैन नगर लालघाटी निवासी अरुण महेश्वरी पुत्र स्व. राधेश्याम महेश्वरी(44) को जानकारी दी और घर जाकर देखने को कहा। इसके बाद अरूण महेश्वरी ने पहुंचे तो अंदर सामान बिखरा पड़ा था। वहीं घर में रखा सोने-चांदी के जेवरात, नगदी, बच्चों की गुल्लक, किराना सामान समेत अन्य सामान गायब था, अज्ञात चोरों ने घर में हाथ साफ करने के बाद बरामदे में खड़ी रॉयल इनफील्ड बाइक भी चुराकर अपने साथ ले गए।
पिता के निधान पर गांव गया था परिवार-
मकान मालिक अनुराग श्रीवास्तव, गत 11 सितंबर को अपने पिता की तबियत खराग होने के कारण भिंड गए थे, जहां पर पिता का निधन हो चुका था। इसलिए पत्नी और बच्चों को भी उन्होंने अगले दिन भिंड बुला लिया। इस दौरान मकान में ताला लगा था। इसी बीच शातिर चोरों ने बाइक समेत करीब छह लाख के माल पर हाथ साफ कर दिया।
सीसीटीवी में दिखे संदिग्ध-
पुलिस को मामले की जांच के दौरान एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी। जिसमें दो चोर घर के भीतर थे, जबकि तीसरा युवक तिराहे पर खड़े होकर निगरानी कर रहा था। यह सबकुछ सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है। पुलिस के पास सुराग होने के बाद भी हाथ खाली हैं और शातिर चोर खुलेआम घूम रहे हैं।







