हर एक गेंद के साथ बदलते रहे भाव, भारत-पाक मैच में जमकर लगा सट्टा

जबलपुर यश भारत। लंबे समय के बाद चैंपियंस ट्रॉफी के जरिए मैदान में उतरी भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीम पर मैच के दौरान गुलजार रहा सट्टे का कारोबार ऑनलाइन चलने वाले इस गोरखधंधे में हर एक गेंद के साथ भाव भी बदलते रहे।हालाकि दांव लगाने वाले मैच की शुरुआत से ही यह मानकर चल रहे थे कि जीत भारत की ही होगी और इसी के आधार पर भाव भी तय होते रहे। सूत्रों की मांने तो इंडिया टीम पर भाव 19,20 का रहा। जबकि पाकिस्तानी टीम पर दांव लगाने वालों ने कम विश्वास किया जिसके कारण इस टीम पर भाव कम रहे। ट्राफी कोई भी हो टूर्नामेंट कोई भी भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रेमियों के साथ ही सटोरियो को भी बेसब्री से इंतजार रहता है। ऐसी में प्रतिस्पर्धाओं मैं खेले जाने वाले दूसरी टीमों के मुकाबले भारत-पाक मैच पर जमकर सट्टा लगता है और यह चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार को खेले गए मैच के दौरान भी हुआ है। सटोरियों से जुड़े सूत्र बताते हैं कि जितना सट्टा चैंपियंस ट्रॉफी के बाकी मैचो में नहीं लगने की उम्मीद है उससे कहीं कई गुना ज्यादा सट्टा भारत पाक के मैच में लगा है। उल्लेखनीय है कि भारत पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले क्रिकेट मैच को लेकर न केवल खेल प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार रहता है बल्कि सट्टे के कारोबार से जुड़े सटोरिया भी इसे अपने लिए एक बड़ा मौका मानते हैं। वैसे भी अब परस्पर विरोधी इन दोनों टीमों को क्रिकेट के मैदान में आमने-सामने देखने का मौका कम ही मिल पाता है। संभवतः यह पहला मौका होगा जब टी 20 वर्ल्ड कप के बाद दोनों टीमें लंबे समय के बाद मैदान में उतरी। और मैच के दौरान सटोरिया और बुकी भी एक्टिव मोड पर नजर आए। ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले अपने एजेंटो के माध्यम से मैच की हर एक गेंद और हर एक विकेट पर अपनी नजर बनाए रहे और इसी के आधार पर हर एक गेंद साथ भाव भी बदलते रहे। अकेले जबलपुर में कई करोड़ का सट्टा खेले जाने का अनुमान बताया गया है। वैसे क्रिकेट मैच के दौरान सट्टा खेला जाना या खिलाया जाना अब कोई नई बात नहीं रह गई है। देश विदेश में कहीं भी कोई भी क्रिकेट स्पर्धा क्यों ना हो सभी में सट्टे का कारोबार धड़ल्ले से चलता है और यदि बाद भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले की हो तो क्या कहना। सट्टे के कारोबार से जुड़े लोगों इसे अपने लिए एक बड़ा मौका मानते हैं। ऐसा नहीं है की चैंपियन ट्रॉफी में होने वाले दूसरे मैचो में सट्टा ना होता हो क्रिकेट का सट्टा अब एक बड़ी सामाजिक बुराई भी बन गया है जिससे समाज का एक वर्ग सीधे प्रभावित हो रहा है जिसमें युवाओं की संख्या ज्यादा है जो लालच के मोह में फसकार न केवल अपनी जमा पूंजी गंवा रहे हैं बल्कि कर्जदार होने के बाद आत्मघाती कदम उठाने पर भी मजबूर हो जाते हैं इस तरह के कई समाचार पूर्व में सामने आ भी चुके हैं लेकिन सट्टे के इस गोरखधंधे पर लगाम नहीं लग पा रही जो गंभीर चिंता का विषय भी है। वहीं दूसरी तरफ थाना लार्डगंज यादव कॉलोनी क्षेत्र में भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे मैच पर मोबाइल आईडी लेकर ऑनलाइन सट्टा खिला रहे आरोपी रत्नेश पटेल निवासी ग्राम जमुनिया थाना भेड़ाघाट यादव कॉलोनी को पकड़ा गया जिनके कब्जे से नगदी रकम 15160 रुपए तीन मोबाइल फोन ,एक एलइडी टीवी ,एक सेट टॉप बॉक्स एवं जिओ फाइबर जप्त किया गया। उपरोक्त कार्रवाई में यादव कॉलोनी चौकी प्रभारी उप निरीक्षक सतीश झरिया, क्राइम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक कैलाश मिश्रा, प्रधान आरक्षक वीरेंद्र सिंह प्रधान, आरक्षक संजय मिश्रा,, आरक्षक प्रमोद सोनी ,आरक्षक रंजीत यादव, आरक्षक राजेश मिश्रा एवं आरक्षक त्रिलोक परधि की भूमिका रही