जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
जबलपुर में सोना-चांदी के भावः सोना 200 रूपए महंगा, चांदी ने 1000 की लगाई छलांग

जबलपुर, यशभारत। सराफा बाजार में आज सोना का भाव 71400 रूपए रहा जबकि चांदी के भाव 77500 रूपए पहंुच गए। कल सोने भाव की बात करें तो 71200 रूपए रहा जबकि चांदी के रेट 76500 रूपए रही। कल की तुलना में सोने के भाव में 200 रूपए तो चंादी के रेट में 100 की बढ़ोत्तरी हुई हैं। सराफा बाजार के ज्वेलर्स मनीष सोनी का कहना है कि बाजार के रुझान, आर्थिक परिदृश्य और अंतरराष्ट्रीय व्यापार के कारण, जबलपुर में पीली धातु की कीमत में अल्प या मध्यम अवधि के लिए उतार-चढ़ाव हो सकता है। कीमतों में उतार-चढ़ाव से सोने का मूल्य कम नहीं होता है।