
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने प्रतिबंधित संगठन- लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (LTTE) से फंडिग से जुड़े मामले में नाम तमीलर पार्टी (NTA) के कई ठिकानों पर छापेमारी की है। जानकारी के अनुसार NTA के पदाधिकारियों से NIA पूछताछ कर रही है।
NTA ने अपनी पार्टी के पदाधिकारियों पर चल रही NIA की छापेमारी के संबंध में मद्रास हाईकोर्ट का रुख किया। हाईकोर्ट के जस्टिस एम एस रमेश और जस्टिस सुंदर मोहन आज दोपहर तत्काल याचिका पर सुनवाई करेंगे।