रांझी में स्विफ्ट डिजायर कार ने 4 को कुचला, सभी अस्पताल में भर्तीः अहाता कर्मचारी की करतूत

जबलपुर, यशभारत। रांझी शराब दुकान के पास उस वक्त भगदड़ मच गई जब एक स्विफ्ट डिजायर कार ने 4 लोगों को कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि कार चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
रांझी पुलिस के अनुसार शराब दुकान के पास कुछ लोग पैदल जा रहे थे तभी शराब दुकान के पास से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार के चालक मनोहर लाल कुशवाहा ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए टक्कर मार दी। घटना में करीब 4 लोगों को गंभीर चोट आई है।
कभी बाइक नहीं चलाई, कार पार्क कर रहा था युवक
बताया जा रहा है कि आरेपी कार चालक मनोहर लाल कुशवाहा मूलतः रीवा का रहने वाला है और कुछ साल से वह रांझी में किराये के मकान में रह रहा है। मनोहर शराब दुकान अहाता में कर्मचारी है। अहाता पहंुचे एक युवक की कार पार्क करने मनोहर ने कार आगे बढ़ाई और कार अनियंत्रित हो गई। मनोहर कुछ समझ पाता कि उससे पहले कार ने 4 लोगों को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि मनोहर इससे पहले कभी बाइक नहीं चलाई थी।