एमयू रजिस्टार की नई पहल: ग्रेवियांस मैनेजमेंट सर्विसेज सिस्टम से घर बैठे अपनी उत्तरपुस्तिका देख सकेगा विद्यार्थी
एमपी ऑनलाइन के माध्यम से शुरू की सेवा, छात्रों को मिलेगा मौका

जबलपुर, यशभारत। मप्र आयुर्विज्ञान विवि रजिस्टार डॉक्टर पुष्पराज बघेल ने छात्रों की समस्याओं को देखते हुए ग्रेवियांस मैनेजमेंट सर्विसेज सिस्टम एमपी ऑनलाइन के माध्यम से शुरू कराया है। इस सिस्टम की मदद से छात्र अपनी उत्तरपुस्तिका और मार्कशीट घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं। इस संबंध में रजिस्टार डॉक्टर पुष्पराज बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि
मध्यप्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी ने स्टूडेंट्स, फैकल्टी और कॉलेजों से जुड़ी समस्याओं का समाधान अब एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराने की शुरुआत की है। यूनिवर्सिटी द्वारा एमपी ऑनलाइन के माध्यम से ग्रेवियांस मैनेजमेंट सर्विसेज शुरू कर दी गई है। जहाँ न सिर्फ विवि के पढऩे वाले छात्र-छात्राएँ, बल्कि विवि से सम्बद्ध कॉलेज और उनके फैकल्टी मेंबर भी अपनी समस्याओं का समाधान हासिल कर सकेंगे। प्रबंधन का दावा है कि इस प्लेटफॉर्म पर समस्या दर्ज कराने के बाद 7 दिन के भीतर उसका समाधान कर दिया जाएगा। विवि के रजिस्ट्रार डॉ. पुष्पराज बघेल ने बताया कि इस प्लेटफॉर्म को एफीलेशन, डिग्री, मार्कशीट जैसे 10 सेक्शन में डिवाइड किया गया है। जहाँ समस्याएँ दर्ज कराई जा सकती हैं। सभी सेक्शनों के लिए एक अधिकारी नियुक्त किया गया है। समस्या बताने के लिए स्टूडेंट्स को ग्रेवियांस नंबर से लॉग-इन करना होगा। यहाँ स्टूडेंट्स डिग्री मार्कशीट में हुईं त्रुटियाँ भी सुधरवा सकेंगे। किसी भी स्टूडेंट को अपनी समस्या लेकर विवि तक न आना पड़े। इसके अलावा स्टूडेंट्स मार्कशीट भी यहाँ अपलोड की जाएँगी, ताकि जरूरत पडऩे पर छात्र इसे कहीं से भी एक्सेस कर सकें। प्रदेश के विश्वविद्यालयों में यह अपनी तरह का पहला पोर्टल है। इसकी शुरुआत के साथ ही करीब 15 शिकायतें भी मिली हैं, जिनका निराकरण किया जा रहा है।