
ग्वालियर: ग्वालियर के गिरवाई थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब चोरी का मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपने पड़ोसी के घर से लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवर चुरा लिए। पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी को धर दबोचा, लेकिन जब चोरी किए गए गहनों की सच्चाई सामने आई तो चोर के आंसू निकल पड़े। दरअसल, वह जेवर नकली निकले।
गिरवाई क्षेत्र के रहने वाले विशाल कुशवाह ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके घर से कीमती गहने चोरी हो गए हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि रात में खाना खाने के बाद जब वे सो रहे थे, तो कुछ गिरने की आवाज आई। जागकर देखने पर पता चला कि घर में चोर घुस आया है और अलमारी से गहने चुरा रहा है।
पीड़ित परिवार ने चोर को रंगे हाथों देख लिया और शोर मचाना शुरू कर दिया। घबराकर चोर गहने लेकर भाग गया। पीड़ित परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जांच में पता चला कि चोरी का आरोप उनके पड़ोसी सूरज कुशवाहा पर है, जो पहले भी इस तरह की वारदातों को अंजाम दे चुका था। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सूरज को गिरफ्तार कर लिया।
ग्वालियर DSP हेडक्वार्टर रॉबिन जैन ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, “आरोपी की गिरफ्तारी के बाद जब चोरी गए गहनों को बरामद किया गया, तो जांच में पाया गया कि सोने के समझकर चुराए गए गहने आर्टिफिशियल यानी नकली थे, जबकि कुछ चांदी के गहने जरूर थे। यह सच्चाई जानने के बाद चोर फूट-फूटकर रोने लगा।”
आरोपी सूरज ने लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवर चुराने की उम्मीद में चोरी की थी, जिससे वह अपनी आर्थिक स्थिति सुधार सके। उसे यह अंदाजा नहीं था कि वह नकली गहने चुरा रहा है। वहीं, पीड़ित परिवार ने पुलिस को बताया कि उनके पास असली गहने भी थे, लेकिन उनकी सुरक्षा के लिए घर में आर्टिफिशियल ज्वेलरी भी रखी हुई थी। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना ने चोर के साथ हुए ‘फ्रॉड’ को उजागर कर दिया है।