मुंबई एअरपोर्ट पर 34 करोड़ का नशीला पदार्थ गांजा बरामद,थाईलैंड से पांच लोग लेकर पहुंचे थे
उसमें 17.86 किलो हाइड्रोपोनिक वीड मिला. इसकी कीमत 17.86 करोड़ रुपये थी.

मुंबई एअरपोर्ट पर 34 करोड़ का नशीला पदार्थ गांजा बरामद,थाईलैंड से पांच लोग लेकर पहुंचे थे
मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम्स अधिकारियों ने 34.21 करोड़ रुपये का हाइड्रोपोनिक वीड (गांजा) जब्त किया है. तीन अलग -अलग मामलों में पांच यात्रियों को गिरफ्तार किया गया है, जो थाईलैंड और बैंकॉक से भारत में यह नशीला पदार्थ लाने की कोशिश कर रहे थे. मुंबई के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यात्रियों की चहल-पहल और लगातार आती-जाती उड़ानों के बीच कस्टम्स अधिकारियों ने पांच लोगों को पकड़ा है. इनके पास करीब 34 करोड़ का नशीला पदार्थ गांजा मिला है, जिसे थाईलैंड से लाया जा रहा था. दरअसल, इस मामले की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद इस कार्रवाई को सख्ती से अंजाम दिया गया.
एजेंसी के अनुसार, जैसे ही थाईलैंड के फुकेत से एक यात्री पहुंचा, कस्टम्स टीम हरकत में आ गई. बैग की तलाशी शुरू हुई और उसमें से पैकेट निकला. जब जांच की गई तो 6.37 किलो हाइड्रोपोनिक वीड था, एक ऐसी किस्म का गांजा, जो सामान्य से कहीं अधिक प्रभावशाली और महंगा माना जाता है. बाजार में इसकी कीमत करीब 6.37 करोड़ रुपये आंकी गई.
इसके बाद बैंकॉक से आए एक और यात्री की जांच की गई, उसका बैग खोला गया तो उसमें 17.86 किलो हाइड्रोपोनिक वीड मिला. इसकी कीमत 17.86 करोड़ रुपये थी.







