पेंचकस और बेल्ट से हत्या: 7 दिन से फरार ‘अंधे कत्ल’ का तीसरा आरोपी गिरफ्तार

पेंचकस और बेल्ट से हत्या: 7 दिन से फरार ‘अंधे कत्ल’ का तीसरा आरोपी गिरफ्तार
भोपाल,यशभारत।शाहपुरा थाना पुलिस ने आठ दिन पहले हुए 22 वर्षीय अजय कुशवाहा के ‘अंधे कत्ल’ की गुत्थी सुलझा ली है। मृतक को बेल्ट से गला घोंटकर और नुकीली वस्तु से चोट पहुंचाकर मारा गया था। इस मामले में पुलिस ने हत्या के तीसरे और मुख्य फरार आरोपी विकास चौहान को गुजरात के सूरत के पास दमनदीव से गिरफ्तार किया है। इससे पहले, वारदात में शामिल दो नाबालिग को हिरासत में लिया जा चुका था।
मिली जानकारी के अनुसार 8 अक्टूबर को कोलार रोड निवासी विनोद कुमार कुशवाहा ने पुलिस को सूचना दी थी कि उनके बेटे अजय कुशवाहा का शव भरत नगर में टीनशेड के पास पड़ा है। शुरुआती जांच में पता चला कि मृतक के गले में काले रंग का रेगजीन का बेल्ट कसा हुआ था और किसी नुकीली वस्तु (बाद में पेचकस का खुलासा हुआ) से चोट के निशान थे। पुलिस ने शव पंचनामा और पीएम रिपोर्ट के आधार पर इसे हत्या का मामला मानते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्याके तहत अपराध दर्ज किया।
धमकाने की रंजिश में हुई हत्या
पूछताछ में बालकों ने बताया कि मृतक अजय कुशवाहा उन्हें आए दिन छुरी दिखाकर डराता-धमकाता था। इसी रंजिश के चलते तीनों – दोनों विधि विरुद्ध बालक और फरार आरोपी विकास चौहान – ने मिलकर अजय को एकांत में मौत के घाट उतार दिया। उन्होंने पेचकस से वार किया और बेल्ट से गला घोंटकर उसकी हत्या की बात कबूल की।
फरार आरोपी फैक्ट्री में मिला
दोनों बालकों को बाल संप्रेषण गृह भेज दिया गया था, जबकि तीसरा आरोपी विकास चौहान लगातार फरार चल रहा था। पुलिस ने तकनीकी और मुखबिर तंत्र के जरिए विकास की तलाश जारी रखी। पुलिस को सूचना मिली कि विकास चौहान गुजरात राज्य के सूरत के पास दमनदीव में एक फैक्ट्री में छिपकर काम कर रहा है। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने दमनदीव पहुंचकर उसे हिरासत में लिया। गिरफ्तार आरोपी विकास चौहान को को माननीय न्यायालय में पेश किया।







