राजीव गांधी क्या थे… राजीव जी की कहानी सुनिए अटल बिहारी जी से… देखें वीडियो…
जबलपुर, यशभारत। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी किस तरह के व्यक्ति थे यह जानना है तो आप इस वीडियो को अच्छे से सुन लें। वीडियो में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी बता रहे हैं किस तरह से वह राजीव जी के कारण आज जिंदा है।
पूर्व पीएम श्री वाजपेयी ने जिस घटना का जिक्र किया वह 1988 की थी। वाजपेयी को किडनी की एक गंभीर बीमारी हुई थी। बीमारी ऐसी थी जिसका देश में इलाज मुमकिन नहीं था। वाजपेयी की जान पर बन आई। डॉक्टरों ने उन्हें अमेरिका जाकर इलाज कराने की सलाह दी, लेकिन उनके पास इतने पैसे नहीं थे कि अमेरिका जाकर इलाज करा सकें। किसी तरह तत्कालीन पीएम राजीव गांधी को वाजपेयी की समस्या के बारे में पता चल गया। वाजपेयी का इलाज हो सके, इसके लिए उन्होंने एक तरीका ढूंढ निकाला। वाजपेयी उस वक्त राज्यसभा के सदस्य थे। राजीव ने अटल को बुलाया और कहा कि सरकार ने आपको संयुक्त राष्ट्र जाने वाले प्रतिनिधिमंडल में शामिल किया है। आपको अमेरिका जाना है। राजीव ने मुस्कराकर कहा, श्उम्मीद है आप इस मौके का लाभ अपनी सेहत के लिए भी उठाएंगे। साथ ही राजीव गांधी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जब तक अटल जी की किडनी का इलाज न हो जाए, अमेरिका में ही उनके रुकने का इंतजाम किया जाए। इस तरह वाजपेयी की किडनी का इलाज हो पाया और उन्हें नई जिंदगी मिली।