नगर निगम का चालक अपने साथी के साथ मिलकर चुराता था डीजल :स्वच्छता निरीक्षक ने किया पुलिस के हवाले

जबलपुर, यशभारत। नगर निगम कचरा वाहनों का डीजल रोज चोरी जा रहा था। जिसके बाद नगर निगम स्वच्छता निरीक्षक ने ननि के प्राइवेट वाहन चालक और उसके साथी को डीजल चोरी कर बेंचने ले जाते हुए रंगे हाथों घंटाघट में पकड़ लिया। दोनों को ओमती पुलिस के हवाले किया गया है। आरोपियेां के पास से कैनों में बड़ी मात्रा में चोरी हुआ डीजल पाया गया है। मामले की जांच जारी है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि संतोष माहोर 30 वर्ष निवासी शांतिनगर दमोहनाका गोहलपुर अपने सहकर्मियों के साथ सावन केवट एवं शनि मेहतो केा पकड़कर थाना लेकर आये । लिखित शिकायत में देानों ने बताया कि वह नगर निगम जबलपुर में मुख्य स्वच्छता निरीक्षक के पद पर पदस्थ है। नगर निगम में सावन केवट प्राईवेट ड्रायवर है जो नगर निगम में कचरा वाहन चलाता है । जिसकी डियूटी सुवह 6 से 2 बजे रहती हैं । देर रात सूचना मिली कि सावन कचरा वाहन सम्भाग क्रमांक 4 की गाड़ी क्रमांक एमपी 20 जीए 9664 लिये घूम रहा है एंव नगर निगम के कचरा वाहनों का चोरी किया गया डीजल 6-7 केन में रखा है। जिसके बाद घण्टाघर के पास वाहन के साथ सावन एवं उसका साथी शनि मेहतो मिला। जो गाड़ी में 7 प्लास्टिक के केनो में डीजल भरे हुये रखे था।
अधारताल बेंचने जा रहे थे
पूछताछ में पकड़े गए दोनों युवकों ने बताया कि वह रोज डीजल चुराते है और अधारताल की तरफ बेंचने जा रहे थे।
पुलिस ने सावन केवट 21 वर्ष एवं शनि मेहतो 29 वर्ष दोनों निवासी राइट टाउन को अभिरक्षा में लेते हुये प्रकरण विवेचना में लिया है।