Multibagger Stocks इस फार्मा शेयर ने निवेशकों को बनाया करोड़पति, एक्सपर्ट की नजर अब भी टिकी है जाने शेयर के बारे में

Multibagger Stocks:- इस फार्मा शेयर ने निवेशकों को बनाया करोड़पति, एक्सपर्ट की नजर अब भी टिकी है जाने शेयर के बारे में फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी ग्रेन्यूल्स इंडिया के शेयर आज कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में फिसलकर बंद हुए हैं। हालांकि लॉन्ग टर्म में इसने 75 हजार रुपये के निवेश पर करोड़पति बना दिया है। ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक ग्रेन्यूल्स शेयर मौजूदा लेवल से करीब 25 फीसदी ऊपर उछल सकते हैं। इसके शेयर आज बीएसई पर 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 287.05 रुपये (Share Price) पर बंद हुए हैं।
Multibagger Stocks इस फार्मा शेयर ने निवेशकों को बनाया करोड़पति, एक्सपर्ट की नजर अब भी टिकी है जाने शेयर के बारे में

ग्रेन्यूल्स के शेयर 20 दिसंबर 2002 को महज 2.15 रुपये में मिल रहे थे। अब यह 287.05 रुपये पर है यानी कि 21 साल में यह 13251 फीसदी मजबूत हुआ है और निवेशक 75 हजार रुपये के निवेश पर ही करोड़पति बन गए। पिछले एक साल में शेयरों के चाल की बात करें त Get AF पिछले साल 23 जून 2022 को यह एक साल के निचले स्तर 238.05 रुपये पर था। इसके बाद शेयरों की खरीदारी बढ़ी और महज पांच महीने में ही यह 60 फीसदी से अधिक उछलकर 4 नवंबर 2022 को 52 हफ्ते के हाई 381.25 रुपये पर पहुंच गया।
अब आगे क्या है इसका बड़ा पैमाने
ग्रेन्यूल्स बड़े पैमाने पर एपीआई (एक्टिव फार्मा इनग्रेडिएंट ), इंटरमीडिएट्स और फिनिश्ड डोजेज यानी वाएं बनाती है। इसके सात प्लांट हैं और यह बी2बी, बी2 सी मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन में है। वित्त वर्ष 2023 के रेवेन्यू में पैरासीटामोल, आईबूप्रोफेन, मेटफॉर्मिन, मेथोकॉर्बामोल और गुआईफेनेसिन यानी सिर्फ 5 प्रोडक्ट्स की 85 फीसदी हिस्सेदारी थी।
Multibagger Stocks इस फार्मा शेयर ने निवेशकों को बनाया करोड़पति, एक्सपर्ट की नजर अब भी टिकी है जाने शेयर के बारे में

यह कंपनी कोर एपीआई पोर्टफोलियो को मजबूत करने पर फोकस कर रही है, प्रोडक्ट मिक्स में बदलाव कर और भी जगहों पर अपना विस्तार कर रही है। इन वजहों से घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इसकी खरीदारी की रेटिंग बरकरार रखी है और 360 रुपये का टारगेट फिक्स किया गया है।
यह भी पढ़े :-
Multibagger Stocks इस फार्मा शेयर ने निवेशकों को बनाया करोड़पति, एक्सपर्ट की नजर अब भी टिकी है जाने शेयर के बारे में