मध्य प्रदेश

MP Assembly Election 2023 बीजेपी ने झूठी उम्मीद पर खेला आखिरी दांव, भाजपा की दूसरी लिस्ट पर कांग्रेस नेताओ का तंज कहा विदाई की है तैयारी

MP Assembly Election 2023 बीजेपी ने झूठी उम्मीद पर खेला आखिरी दांव, भाजपा की दूसरी लिस्ट पर कांग्रेस नेताओ का तंज कहा विदाई की है तैयारी आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर के सर गर्मियां तेज चल रही है और इस बीच में ही भारतीय जनता पार्टी ने अपनी दूसरी लिस्ट को भी जारी कर दिया है जी हां और कांग्रेस को अब इस मौके पर शिंकजा कसने का भी मौका मिल गया है। और आपको यह भी बता देते है की इस लिस्ट में 39 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा भारतीय जनता पार्टी की तरफ से कर दी गई है। आगे की जानकारी आप इस पोस्ट में माध्यम से देख सकते है।

WhatsApp Image 2023 09 26 at 3.42.34 PM
MP Assembly Election 2023 बीजेपी ने झूठी उम्मीद पर खेला आखिरी दांव, भाजपा की दूसरी लिस्ट पर कांग्रेस नेताओ का तंज कहा विदाई की है तैयारी

जी हां भारतीय जनता पार्टी की तरफ से अभी ही दूसरी लिस्ट को भी जारी कर दिया गया है। और इसके कुछ ही घंटे के बाद में कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी पर सिकंजा भी कसना शुरू कर दिया है। जी हां और एक के बाद में एक बहुत से बार भारतीय जनता पार्टी की दूसरी लिस्ट को लेकर निशान साधा गया है। और इस मौके पर आपको यह भी बता देते है की इस बार विधानसभा चुनाव में बड़े-बड़े दिग्गजों को भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश में उतर रही है। और जिसमे  7 सांसद भाजपा के विधानसभा चुनाव मध्य प्रदेश से लडेंगे और तीन केंद्रीय मंत्री भी इस लिस्ट में शामिल किये गए है।

और आपको यह भी बता देते है की इस बीच में भारतीय जनता पार्टी को निशाने पर लेटे हुए कांग्रेस के दिग्गज नेता ने भारतीय जनता पार्टी को घेरा है। और पीसीसी के कमलनाथ ने यह भी सोशल मीडिया पर लिखा हुआ है कि मध्य प्रदेश में बीजेपी अपनी हार को अब हर हाल में स्वीकार भी कर चुकी है।

जी हां और ऐसे ही मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रणदीप सिंह सुरैचेवाल ने भी बीजेपी पर निशाना साधते हुए यह कहा कि अब बीजेपी हार स्वीकार कर चुकी है। और यह मध्य प्रदेश में झूठी उम्मीद का आखिरी दांव खेल रही है।

और आपको यह भी बता देते है की दूसरी लिस्ट में कांग्रेस ने यह कहा कि मध्य प्रदेश की जन सैलाब अब समझ चुकी है, की इस बार बीजेपी की हार पूरी तरह से पक्की हो गई है।  WhatsApp Image 2023 09 26 at 3.43.19 PM

MP Assembly Election 2023 बीजेपी ने झूठी उम्मीद पर खेला आखिरी दांव, भाजपा की दूसरी लिस्ट पर कांग्रेस नेताओ का तंज कहा विदाई की है तैयारीऔर यह बड़बोली भाजपाई सरकार के दावे पर आज सफेद झूठ साबित हो गया है। जी हां और यही नहीं बल्कि पूर्व सीएम कमलनाथ में नसीहत देते हुए यह भी लिखा है की बीजेपी मात्र एक बात का ध्यान में रखें यह जनता है। और जनता सब कुछ जानती 18 साल के कुछ शासन का हिसाब जनता लेकर रहेगी और न्याय होकर रहेगा।

यह भी पढ़े;-

इस जमाने में कभी मिलेंगी 7 लाख में ऐसी धांसू SUV, लक्ज़री लुक और प्रीमियम फीचर के साथ होगा टाटा को करेंगे आउट 

छात्रा का दुपट्टा खींचा गया, तुम आरती उतार रहे थे क्या… CM योगी ने अंबेडकर नगर के SP को लगाई फटकार

PMKMY UPDATE 60 साल की उम्र में नहीं होंगी दिक्क्त सरकार अब हर महीना देगी 3,000 रुपये पेंशन जाने डिटेल्स

शराब तस्करों से मिले इनपुट पर गुरंदी में पुलिस की रेड , बेलबाग और ओमती पुलिस की संयुक्त कार्यवाही 

MP Assembly Election 2023 बीजेपी ने झूठी उम्मीद पर खेला आखिरी दांव, भाजपा की दूसरी लिस्ट पर कांग्रेस नेताओ का तंज कहा विदाई की है तैयारी

Related Articles

Back to top button