मेडिकल डीन का अस्पताल निरीक्षण, ओपीडी की व्यवस्थाएं देख कहा बहुत सुधार की जरूरत है

जबलपुर, यशभारत। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के नवनियुक्त डीन डॉक्टर नवनीत सक्सेना ने आज सोमवार को मेडिकल अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया। जनरल ओपीडी पहंुचे डॉक्टर सक्सेना उस वक्त हैरान हो गए जब मरीज और उनके परिजनों को भारी भीड़ देखी। उनका कहना है कि ओपीडी व्यवस्था में काफी सुधार की जरूरत है। मरीज के परिजनों की लंबी-लंबी लाइनें ये बता रही हैं कि चिकित्सा व्यवस्था में बदलाव की जरूरत है। पर्ची काउंटरों पर भीड़ देखकर श्री सक्सेना ने कहा कि इसके लिए पर्याप्त जगह का इंतजाम नहीं है इसलिए विचार किया जाएगा कि कहां पर पर्ची सिस्टम को व्यस्थित किया जाए।
मरीज को बेहतर इलाज मिले ये ध्यान रखें
डीन डॉक्टर नवनीत सक्सेना ने डॉक्टरों व अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मरीज को बेहतर और सुगमता से इलाज मिले इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने डॉक्टरों से कहा कि मेडिकल अस्पताल पहंुचने वाले मरीज और उनके परिजनों को किसी भी तरह की असुविधा न हो ऐसी व्यवस्था बनाई जाए।
आकस्मिक चिकित्सा विभाग का किया निरीक्षण
डीन डॉक्टर नवनीत सक्सेना ने आकस्मिक चिकित्सा विभाग का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान आकस्मिक चिकित्सा विभागाध्यक्ष डॉक्टर मयंक चंसौरिया ने बताया कि आईसीयू से लेकर अन्य चिकित्सा व्यवस्थाएं बेहतर बनाने के लिए पूरा स्टाफ पूरी मेहनत से काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि इमरजेंसी ओटी को खुले करीब एक साल से ज्यादा हो रहे हैं वहां भी मरीजों को काफी फायदा मिल रहा है। डॉक्टर चंसौरिया के कामों की सराहना करते हुए डीन ने कहा कि सभी विभाग इसी तरह से काम करें।