जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य
मेयर के बिगड़े बोल… वीडियो… देखें… इसी नाली में तुमको डूबोउंगी…यही रगड़ दूंगी, बताइए ये पांच दिन पहले साफ हुआ है.”
नई दिल्ली एजेंसी। लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें मेयर जोनल अफसर पर भड़क रही है। कह रही है कि इसी नाली में तुमको डूबोउंगी…यही रगड़ दूंगी, बताइए ये पांच दिन पहले साफ हुआ है.”। दरअसल शहर की साफ व्यवस्था को लेकर मेयर नाराज थी और अधिकारी उन्हें कुछ रिपोर्ट पेश कर रहे थे।