22 kmpl वाली गाड़ी करा रही है सबको बेसब्री से इंतजार, गाड़ी का नया वेटिंग पीरियड आया सामने जाने क्या होगी कीमत जी हाँ, मारुति कंपनी अपनी नई-नई एसयूवी को बाजार में लांच करती है। ऐसे में अब मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी फिर से एक नई एसयूवी मारुति फ्रोंक्स (Maruti Fronx) को बाजार में ला खड़ा कर दिया है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 13.13 लाख रुपये रखी गई है। मारुति में आपने पॉँच वैरियंट के साथ बाजार में पेश करने जा रहे है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!22 kmpl वाली गाड़ी Maruti Fronx करा रही है सबको बेसब्री से इंतजार, गाड़ी का नया वेटिंग पीरियड आया सामने जाने क्या होगी कीमत

मारुति फ्रोंक्स (Maruti Fronx) के टॉप वेरियंट
आपको बताने जा रहे है मारुति फ्रोंक्स (Maruti Fronx) के पॉँच वैरिएंट के बारे में जो बाजार में पेश होने जा रही है। मारुति ने ये बाइक सभी लोगो के डिमांड को देखते हुए बनाई गयी है। आइये इसके पहला वैरिएंट सिग्मा, दूसरा डेल्टा, तीसरा डेल्टा प्लस, चौथा जेटा और पांचवा अल्फा वेरिएंट बाजार में पेश हो रही है। इसकी कीमत बाजार में 7,46,500 रुपये तक रखी गयी है। मारुति ने कम बजट में बहुत ही आकर्षण लुक के साथ सुपर माइलेज दिया गया है।
यह भी पढ़िए :- Toyota Fortuner की दंबग कार मार्केट में मचाने आ रही है तबाही, MG Gloster की कार को देगी पटकनी
22 kmpl वाली गाड़ी Maruti Fronx करा रही है सबको बेसब्री से इंतजार, गाड़ी का नया वेटिंग पीरियड आया सामने जाने क्या होगी कीमत

मारुति के वैरिएंट की कीमत
आपको बता दे की इन एसयूवी के डेल्टा 5एमटी और डेल्टा एजीएस की कीमत कंपनी ने क्रमशः 8,32,500 और 8,87,500 रूपये तक तय की गयी है। आपको बता दे की इसमें टॉप फीचर्स दिए गए है। इसके 1.2 लीटर के-सीरीज डेल्टा+ 5एमटी और डेल्टा+ एजीएस की कीमत क्रमशः 8,72,500 रुपये और 9,27,500 रुपये तक दी गयी है।
इसके साथ ही 1.5 लीटर टर्बो डेल्टा+ 5एमटी की प्राइज 9,72,500 रुपये रखी गई है। तो वहीं जेटा 5एमटी, जेटा 6एटी और अल्फा 5एमटी की कीमत क्रमशः 10,55,500 रुपये, 11,47,500 रुपये और 12,05,500 रुपये प्राइज कीमत कंपनी ने क्रमशः 12,97,500 रुपये, 11,63,500 रुपये और 13,13,500 रुपये तय की है। मारुति का ये इसका टॉप मॉडल है।
यह भी पढ़े :-
22 kmpl वाली गाड़ी Maruti Fronx करा रही है सबको बेसब्री से इंतजार, गाड़ी का नया वेटिंग पीरियड आया सामने जाने क्या होगी कीमत