कटनीजबलपुरमध्य प्रदेश
विंध्याचल एक्सप्रेस सहित कई पैसेंजर ट्रेनें निरस्त
नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रेलगाडिय़ों के परिचालन पर पड़ रहा असर

कटनी, यशभारत। पश्चिम मध्य रेल जबलपुर मण्डल के कटनी-बीना रेल खण्ड में तीसरी लाइन चालू करने के सम्बंध में जरुआ खेड़ा स्टेशन पर प्री नॉन, नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा। इ स कार्य के दौरान कुछ गाडिय़ों को निर्धारित तिथियों में प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।
जिसमे गाड़ी संख्या 11272-11271 भोपाल इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस 20 जनवरी से 26 जनवरी तक दोनों दिशाओं में निरस्त रहेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर भोपाल एक्सप्रेस 18 जनवरी से 26 जनवरी तक तथा गाड़ी संख्या 18235 भोपाल बिलासपुर एक्सप्रेस 20 जनवरी से 28 जनवरी तक निरस्त रहेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 06603-06604 बीना-कटनी मुड़वारा-बीना मेमू स्पेशल 20 जनवरी से 27 जनवरी तक दोनों दिशाओं में निरस्त रहेगी।