जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

इंदौर के एयरपोर्ट रोड स्थित शिक्षक नगर पर बड़ा हादसा, ट्रक ने 10-15 राहगीरों को कुचला 4 की मौत की आशंका

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक चालक शराब के नशे में था

इंदौर के एयरपोर्ट रोड स्थित शिक्षक नगर पर बड़ा हादसा, ट्रक ने 10-15 राहगीरों को कुचला 4 की मौत की आशंका

इंदौर। शहर के एरोड्रम क्षेत्र में रविवार शाम एक भीषण सड़क हादसे ने हड़कंप मचा दिया। एयरपोर्ट रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने कई राहगीरों को कुचल दिया। हादसे में दर्जनभर से अधिक लोग घायल हुए हैं, जबकि चार लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है।

1757951105 Untitled 17 copy

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक चालक शराब के नशे में था। रामचंद्र नगर चौराहे से निकलकर वह लगभग एक किलोमीटर तक राहगीरों को टक्कर मारता हुआ आगे बढ़ता गया। इस दौरान एक दोपहिया वाहन भी ट्रक के नीचे फंस गया। रगड़ खाने से वाहन में आग लग गई, जिसके बाद ट्रक मौके पर ही रुक गया।

हादसे में घायल लोगों को तत्काल नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति पर काबू पाया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

1757951111 Untitled 18 copy

स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है। नागरिकों ने सवाल उठाया कि नशे की हालत में वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई क्यों नहीं की जाती। लोगों ने मांग की है कि सड़कों पर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी की जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button