बेलखेड़ा में धारदार हथियार से वृद्ध की हत्या , घटना से सनसनी

download 16

पुलिस अधिकारी मौके पर जांच जारी

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जबलपुर यश भारत/ बीती रात जिले के बेलखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मनकेडी हार मैं एक 60 वर्षीय वृद्ध की अज्ञात हमलावर ने धारदार हथियार से हत्या कर दी उक्त घटना की जानकारी आज सुबह जैसे ही ग्रामीणों को लगी तो कुछ ही देर में घटनास्थल पर काफी भीड़ जमा हो गई इस घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही वह मौके पर पहुंची और प्रारंभ करवाई के उपरांत सबको अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना करते हुए घटना की हड़ताल शुरू कर दी है/
देर रात हुई इस घटना के संबंध में बेलखेड़ा पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सुनाचर निवासी 60 वर्षीय कुंजी लाल सिंह का मनकेडी हार मैं नया मकान बन रहा है जिसकी वह तकवारी करने के लिए रात में वहीं रहते थे रात 10:00 बजे कुंजीलाल का बड़ा पुत्र खाना देने के लिए था इसके बाद उनका पुत्र अपने घर सुनाचर चला गया था खाना खाने के बाद कुजीलाल सो गए थे देर रात अज्ञात आरोपी उनके मकान पर पहुंचा और धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया इस घटना का पता मृतक के पुत्र को समय चला जब वह सुबह फिर से मनकेडी पहुंचा हुआ था देखा तो पिता खून से लथपथ पड़े हुए थे घटना की जानकारी लगते ही मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल पाटन एसडीओपी सारिका पांडे एवं बेलखेड़ा थाना प्रभारी श्री धुर्वे दलबल सहित मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया पुलिस ने ऐसी उम्मीद जताई है कि इस वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी शीघ्र ही सलाखों के पीछे होगा/

5/5 - (2 votes)