भेड़ाघाट बायपास से व्हाया पाटन बायपास से शहर में प्रवेश करना बना परेशानी का सबब
साइड रोड बंद वाहन फ्लाई ओवर से घूम कर आ रहे वाहन
जबलपुर, यशभारत। यदि आप भेड़ाघाट बायपास से आकर पाटन बायपास से जबलपुर शहर प्रवेश करना हैं तो काफी घूमकर आपको पाटन बायपास तक पहुंचना पड़ेगा. दरअसल साईड रोड अनेक दिनों से बंद कर दी गई है । जिससे अब लोगों ेको खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। होता यह है कि कटनी तरफ जाने वाले वाहन फ्लाई ओवर से निकल जाते हैं, पर अगर आपको पाटन बायपास से शहर आना हो तो फ्लाई ओवर से ही जाकर फिर उल्टी तरफ से आकर पाटन बायपास चौराहे लौटना पड़ेगा, तब आप शहर तरफ आ पायेंगे। दरअसल साईड रोड में काफी दिनों से काम चल रहा है, जिसे पूरा करने मैं कोताही बरती जा रही है. निर्माण कार्य के कारण इस साईड रोड को बंद कर दिया, पर काम अधूरा पड़ा है न जाने क्यों जिम्मेदार लोग इस कार्य को जल्दी पूरा करने मैं दिलचस्पी नहीं दिखा रहे है.इस बंद रोड के कारण लोग परेशान है. इससे दुर्घटना का भी अंदेशा बना हुआ है।