
जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में रविवार सुबह जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर लैंडस्लाइड हो गई। इसके चलते टी-2 टनल के पास हाईवे ब्लॉक हो गया। बाद में प्रशासन ने मलबा हटाकर रोड को ट्रैफिक के लिए खोला। उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले में शनिवार रात को बारिश के चलते एक घर की दीवार गिर गई। दीवार के नीचे दबने से 2 बच्चों की मौत हो गई। उधर, नैनीताल में पुल के ऊपर से गुजर रही बस पलट गई। बस में सवार 35 लोगों को जेसीबी से बचाया गया।