लाइन शिफ्टिंग के दौरान भीषण हादसा, बिजली का झटका लगने से कर्मचारी गंभीर

जबलपुर यश भारत। पनागर के पास रेपुरा गांव में आज उस समय हड़कंप मच गया जब बिजली के खंभे पर चढ़कर लाइन शिफ्टिंग का काम कर रहे एक कर्मचारी को जोरदार करंट लगा। यह गंभीर हादसा दोपहर करीब 1 बजे हुआ।
उदित राज सिंह परस्ते (निवासी नौरोजाबाद, जिला उमरिया), जो मून लाइट कंपनी में कार्यरत था, लाइन शिफ्टिंग के दौरान खंभे पर चढ़ा था। बताया जाता है कि वह काम कर ही रहा था कि अचानक उसका हाथ बिजली के तारों को छू गया और उसे तेज झटका लगा।
करंट लगते ही खंभे पर मौजूद युवक अचेत हो गया। साथी कर्मचारियों ने तुरंत दहशत के माहौल में बचाव कार्य शुरू किया और क्रेन की मदद से उसे खंभे से नीचे उतारा।
[vast_player]
घायल उदित राज सिंह परस्ते को तत्काल इलाज के लिए जबलपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
MPEB की लापरवाही पर फूटा लोगों का गुस्सा
थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि यह घटना मून लाइट कंपनी के कर्मचारी के साथ हुई है, जो रेपुरा में लाइन शिफ्टिंग का काम कर रहा था।
वही इस घटना के बाद लोगों में MPEB की कार्यप्रणाली को लेकर भारी आक्रोश देखने को मिला है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लाइन शिफ्टिंग का काम होने के बावजूद विभाग द्वारा पावर बंद नहीं किया गया। लोगों का आरोप है कि विभाग की घोर लापरवाही के कारण ही यह हादसा हुआ है। लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं बनी हुई हैं और वे जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।







