199 गांव की कमान 31 पुलिस कर्मियों के ऊपर, जिले का सबसे बड़ा थाना है कुंडम. 50 किलोमीटर में फैला है थाना क्षेत्र

-किशोर गौतम-
जबलपुर यश भारत/ जिले के कुंडम थाना क्षेत्र में 199 गांव आते हैं जिसका क्षेत्रफल 50 किलोमीटर में फैला हुआ है इस थाना मैं काफी समय से पुलिस स्टाफ की कमी चली आ रही है यह कमी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के भी संज्ञान में है किंतु अभी तक इसकी भरपाई नहीं की गई हालात होते हैं कि गंभीर अपराध घटित होने पर स्टाफ की कमी के कारण मौके पर पहुंचने में काफी दिक्कतें आती हैं और कार्रवाई में काफी विलंब भी हो जाता है जिससे सही समय पर पीड़ित को सहायता उपलब्ध नहीं हो पाती है/
इस संबंध में जानकारो नहीं बताया कि कुंडम थाना क्षेत्र डिंडोरी मंडला कटनी एवं उमरिया जिला कि सीमाओं को छूता है इस स्थान क्षेत्र के अंतर्गत बघराजी पुलिस चौकी है जिसमें भी काफी स्टाफ की कमी है/
सड़क दुर्घटना में तीसरे नंबर पर
आदिवासी एरिया होने के कारण यहां के गरीब तपके के लोग खुद शराब बना इसका सेवन करते हैं और वाहन चलाते समय दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं जानकारी के मुताबिक अधारताल के बाद सड़क दुर्घटनाओं में यह थाना तीसरे नंबर पर आता है/
नई पुलिस चौकी के लिए पड़रिया ग्राम का हो चुका है सर्वे
पुलिस सूत्रों का मतलब यह थाना क्षेत्र काफी बड़ा होने के कारण बघराजी पुलिस चौकी के अलावा पड़रिया ग्राम में काफी समय पूर्व पुलिस चौकी बनाने का सर्वे भी हो चुका है किंतु है कार्रवाई ठंडे बस्ती में पड़ी हुई है जानकारों ने बताया कि पड़रिया ग्राम में जंगल होने के कारण यह अपराधियों की शरण स्थली बन गया है यहां पर जबलपुर खमरिया बरेला एवं पनागर में अपराधियों द्वारा अपराध घटित करने के बाद यहां पर आकर छुप जाते हैं जिससे पुलिस को भी ऐसे अपराधियों की पतासाजी करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है/
यह अपराध होते हैं सर्वाधिक
कुंडम थाना क्षेत्र में सर्वाधिक कर अपराध होते हैं जिसमें 376 363 302 354 आदि की घटनाएं सबसे अधिक होती है जिसका मूल कारण यहां के आदिवासी लोगों में समाज के प्रति जागरूकता की कमी बताई जा रही है/
फैक्ट फाइल…
कुंडम थाना में कुल स्टाफ
थाना इंस्पेक्टर -1
एसआई-2
एएसआई -3
प्रधान आरक्षक-5
आरक्षक-10
महिला आरक्षक-4
बघराजी पुलिस चौकी स्टॉप
एसआई -1
एएसआई-3
प्रधान आरक्षक -1
आरक्षक -2
इस तरह से थाना एवं पुलिस चौकी मिलकर 31 पुलिस बल का स्टाफ है जबकि पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 199 गांव के लिए 20 पुलिस बल की कमी है और यह कमी काफी समय से यथावत है जो अभी तक पूर्ण नहीं हुई है/
क्या कहते हैं अधिकारी…
खमरिया से कुंडम की दूरी 30 किलोमीटर की है इस बीच यहां पर पुलिस चौकी खुलती है तो लोगों में सुरक्षा की भावना बढ़ेगी/
प्रदीप शेन्डे
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकजबलपुर