
रिश्तों के कत्ल की यह कहानी पढ़कर आपकी रूह कांप उठेगी। अंधविश्वास में बारां के अंता कस्बे में एक मां ने 13 साल की बेटी को नहलाया – धुलाया। इसके बाद गला दबाकर मार डाला। महिला छोटे बेटे की भी हत्या करना चाहती थी, लेकिन वह बचकर भागने में सफल हो गया। शनिवार को हुई हत्या का रविवार को खुलासा हुआ तो सभी चौंक गए।
रविवार को पुलिस ने आरोपी रेखा हाड़ा (35) को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए है। बड़े बेटे नितेंद्र सिंह (16) के मोह में रेखा ने अपनी ही बेटी संजना हाड़ा की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी।
महिला ने अपनी 13 साल की बेटी को गला घोंट कर मारा। दरअसल, रेखा हाड़ा के तीन बच्चे हैं। सबसे बड़ा बेटा नितेंद्र सिंह(16) है। उसके बाद 13 साल की बेटी संजना और सबसे छोटा बेटा 11 साल का सिंघम है। बड़े बेटे नितेंद्र के दिल में छेद है। उसे सपना आता था कि बलि देने से बीमारी सही हो जाएगी।
सिंघम और संजना पर छुरी से किया हमला
शनिवार को रेखा के घर पर संजना और सिंघम के सिवा कोई नहीं था। नितेंद्र स्कूल गया हुआ था और रेखा का पति शिवराज(40) ऑटो लेकर बाहर चला गया था। मौका देखकर, रेखा ने धारदार चाकू से बेटी संजना और छोटे बेटे सिंघम की बलि देने की सोची, लेकिन दोनों बच्चों ने उसके हाथ से चाकू छीनकर फेंक दिया। इस दौरान सिंघम घर से बाहर भाग गया और रेखा ने संजना को पकड़कर दरवाजे को अंदर से बंद कर लिया।

पहले नहलाया फिर गला घोंटा
दरवाजा बंद करने के बाद रेखा पहले संजना को बाथरूम में ले जाकर नहलाने लगी और वहां मारने की कोशिश की। बाथरूम से घसीटते हुए वह संजना को घर के चौक में लेकर आई। जहां महिला ने बड़ी बेरहमी से टॉवेल से संजना का गला घोंट दिया।
चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी आए
दूसरी ओर, कमरे से निकलने के बाद सिंघम जोर-जोर से रोने लगा। उसके चिल्लाने की आवाजें सुनकर पड़ोस के लोग मौके पर आ गए। सिंघम ने पड़ोसियों को बताया कि उसकी मां, बहन को पीट रही है। जिस पर लोगों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था। लोगों ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर संजना जमीन पर पड़ी थी, लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पति शिवराज को भी मारने की कोशिश की
वारदात से 7-8 दिन पहले रेखा ने अपने सोते हुए पति शिवराज (40) पर भी दराती से हमला कर मारने की कोशिश की थी। हालांकि, शिवराज जाग गया और उसने रेखा को पकड़ लिया। शिवराज को लगा कि रेखा को दौरा आया है और उसने दौरे में ऐसा किया है। इसके बाद रेखा ने अपने छोटे बेटे सिंघम (11) और संजना की बलि देने की ठान ली।
बड़े बेटे से सबसे ज्यादा प्यार करती थी
रेखा अपने बड़े बेटे नितेंद्र से बहुत स्नेह करती थी और लॉकडाउन के बाद से ही मानसिक रूप से बीमार थी। उसे हर 15 दिन में दौरे आया करते थे। नितेंद्र के दिल में छेद था। उसका इलाज चल रहा था। रेखा को सपने आया करते थे कि अगर वो घर में से किसी की बलि दे देगी या रास्ते से हटा देगी, तो उसका बेटा नितेंद्र बिल्कुल ठीक हो जाएगा।

अंता पुलिस उपाधीक्षक तरुण कांत सोमानी ने बताया कि संजना हाड़ा की हत्या के मामले में आरोपी रेखा हाड़ा को शिवराज की रिपोर्ट के आधार पर उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही वारदात में प्रयुक्त टॉवेल को भी बरामद कर लिया गया है।