JABALPUR NEWS- यात्रियों ने पूछा कार्ड ट्रेन से कूदकर भागा फर्जी टीटीई …. देखे.. वीडियो…
एसआरपी के पास पहुंचा वीडियो, जीआरपी ने किया गिरफ्तार

ÚU
जबलपुर यश भारत । जबलपुर से चलकर नैनपुर जाने वाली ट्रेन मैं फर्जी टिकट निरीक्षक बंनकर एक व्यक्ति को जीआरपी में गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध जीआरपी ने विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अन्य मामलों में भी पूछताछ की जा रहे हैं उल्लेखनीय है कि उक्त फर्जी टीटीई का एक वीडियो पुलिस अधीक्षक रेल के पास पहुंचते ही मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई की गई।
जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार फर्जी टीटी के विरुद्ध जीआरपी थाना नैनपुर द्वारा विगत 18 जुलाई 2022 को नैनपुर से जबलपुर ट्रेन नंबर 05706 में यात्रियों के टिकट चेक करने वाले एक व्यक्ति टीटीई जैसी पोशाक पहने और बैग टांगकर ट्रेन में यात्रियों के टिकट चेक कर रहा था , जब यात्रियों को शंका हुई जो ट्रेन में बैठे कुछ लोगों ने वीडियो बनाना प्रारंभ किया और संबंधित व्यक्ति का
परिचय पत्र जानना चाहा।यात्रियों के द्वारा उसे पकड़ने का प्रयास किया तो, वह रेलवे स्टेशन काला देही के पास उतर कर भाग गया, यह वीडियो जो वायरल हुआ तो, पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर विनायक वर्मा (भा पु से) के द्वारा उप पुलिस अधीक्षक रेल आरके गौतम को उनके अधिकार क्षेत्र नैनपुर के अंतर्गत हुई घटना की जांच और कार्रवाई हेतु निर्देशित किया। उप पुलिस अधीक्षक आरके गौतम के द्वारा आरपीएफ नैनपुर के प्रभारी एवं जीआरपी थाना नैनपुर के प्रभारी से संपर्क कर संबंधित फर्जी टीटीई के बारे में जानकारी लेकर कार्रवाई
करने हेतु जीआरपी थाना प्रभारी नैनपुर उप निरीक्षक सुदेश अहिरवार को आदेशित किया। आरपीएफ नैनपुर के प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक धर्मेंद्र कुमार की सहयोगी टीम के द्वारा संबंधित व्यक्ति को ग्वारीघाट जबलपुर से ले जाकर नैनपुर जीआरपी थाने में प्रकरण पंजीबद्ध कराया ।थाना जीआरपी नैनपुर में अप. क्र.10 /2022 धारा419/420 /171(ड) भारतीय दंड विधान के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया । आरोपी राजकुमार पिता हरिप्रसाद यादव उम्र 45 साल निवासी बरेला थाना घंसौर जिला सिवनी (म. प्र.)को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में विवेचना की जा रही है,और यह पता लगाया जा रहा है ,कि यह आरोपी कब से कर रहा था।
जानकारी के अनुसार यह व्यक्ति किसी रिटायर्ड रेलवे कर्मी का लड़का है घंसौर थाना अंतर्गत बरेला गांव का रहने वाला है इस मामले की जानकारी लगते ही आरपीएफ वाले गांव गए थे जो वहां नहीं मिला है भाग गया था किसी भी व्यक्ति के द्वारा कोई रिपोर्ट नहीं की गई जीआरपी ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति का नाम राजकुमार और असाडू पिता का नाम हर प्रसाद यादव उम्र 40 साल निवासी बरेला थाना घंसौर जिला सिवनी का है, इसकी 6 बच्चियां हैं और पत्नी इस को छोड़ कर चली गई है। इसकी मां नाम नेमती है, और भाई का नाम रामस्वरूप है।