JABALPUR NEWS, हनुमानतान में दो पक्षों में खूनी संघर्ष : एक-दूसरे पर पत्थरों से किए वार, 5 घायल

also reed..JABALPUR NEWS सिविल लाइन, गौर में भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत : पलट गयी कार, गेट में फंस गया युवक
थाना हनुमानताल अंतर्गत बाइक खड़ी के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, इतना ही नहीं भारी हंगामा करते हुए एक दूसरे पर पत्थरों से दनादन वार भी किए। घटना में करीब पांच लोग बुरी तरह घाल हो गए। जिसमें एक महिला भी शामिल है। पुलिस ने दोनों ही पक्षों की शिकायतों पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि राहुल सतनामी 25 वर्ष निवासी बाबाटोला ने बताया कि उसने अपनी गाड़ी पड़ौस में रहने वाले रमेश चौधरी के घर के सामने खड़ी कर दी थी। इसी बात पर रमेश गालियां देने लगा। उसने गालियां देने से मना किया तो रमेश एवं रमेश के परिवार के लोग विकाश चौधरी, परदेशी चैधरी, अजीत चारों आकर उसके एवं उसके भाईयों के साथ हाथमुक्कों एवं पत्थर से मारपीट करने लगे मारपीट से उसके पूरे शरीर में चोट आ गयी। तो वहीं परदेशी चौधरी 27 वर्ष निवासी बाबाटोला ने भी रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि राहुल सतनामी उसके घर के सामने अपनी गाड़ी खड़ी कर दी थी। मना किया तो राहुल सतनामी और उसके साथियों ने उसके पूरे परिवार पर पत्थरों से हमला कर मारपीट कर दिया।