जबलपुरमध्य प्रदेश
JABALPUR NEWS- गोरखपुर में मॉर्निग वॉक के लिए निकले वृद्ध को कार ने कुचला : पीडि़त अस्पताल में भर्ती, आरोपी फरार

जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर थाना अंतर्गत आज सोमवार को अलसुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले एक वृद्ध को बेकाबू कार चालक ने सीधी टक्कर मार दी। हादसे में कार चालक सिर के बल सीधा रोड पर गिर गया। जिसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं, घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि श्रवण कुमार तिवारी पिता मुनेन्द्र तिवारी उम्र 64 साल सुबह वॉक के लिए निकल रहे थे। तभी डीएम कार्यालय के सामने पीछे से एक कार क्रमांक एमपी 20 सीई 7192 के चालक ने सीधी टक्कर मार दी। हादसे में वृद्ध को सिर और पैर में चोट आई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीव्ही फुटेज की बिनाह पर आरोपी को तलाश करने के प्रसास में लगी है।