Jabalpur News: गहमागहमी के बीच आज भी तोड़े जा रहे मढ़ाताल के विवादित जर्जर मकान

जबलपुर,। मढ़ाताल गुरूद्वारा के समीप स्थित विवादित व जर्जर मकान को ढहाने की कार्रवाई गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी है। हाई कोर्ट के आदेश पर जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से मकान मालिक सहित इसमें रह रहे आठ किरायेदारों में हड़कंप मचा है। कार्रवाई हाईकोर्ट के निर्देश के परिपालन में की जा रही है इसलिए ज्यादा हंगामा और विरोध नहीं हो रहा। हालांकि हंगामे और विरोध को देखते हुए प्रशासनिक अधिकािरियों की मौजूदगी में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

भवन अधिकारी मनीष तड़से ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा दो फरवरी 2022 को दिए आदेश के परिपालन में मढ़ाताल क्षेत्र गुरूद्वारा के समीप स्थित भवन क्रंमाक 517 को ताेड़ने की कार्रवाई की जा रही है। परिसर में अलग अलग 9 मकान थे जिसमें से 4 बुधवार को तोड़े गए जबकि 5 मकान आज तोड़े जा रहे है। उक्त मकान जर्जर हो गया था। भवन स्वामी सुनीता शुक्ला सहित इसमें रहकर रहे करीब आठ परिवारों को पूर्व में नोटिस जारी किए जा चुके थे। मकान करीब पांच हजार वर्गफुट में हैं। निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के निर्देश पर मकान को तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है।
भारी पुलिस बल रहा तैनात
मकान तोड़ने की कार्रवाई के दौरान पिछले बार हुए हंगामे से सबक लेते हुए इस बार प्रशासन व पुलिस पहले से सर्तक रहे। तीन पत्ती की से यातायात थाने तक की तरफ का मार्ग प्रतिबंधित कर दिया गया है। जबकि सुरक्षा की दृष्टि से सीएसपी कोतवाली, ओमती, थाना प्रभारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है।