Jabalpur Health News.नारायणा हृदयालय मुम्बई में जबलपुर जिले की 1 साल की मासूम बच्ची की सफल सर्जरी, मिला नया जीवन

बाल हृदय उपचार योजना का मिला लाभ
मुख्यमंत्री, कलेक्टर,सीएमएचओ सहित स्वास्थ्य विभाग के प्रति परिजनों ने जताया आभार
हृदय रोग से पीड़ित थी बच्ची
जबलपुर,यशभारत। बाल हृदय उपचार योजना के माध्यम से जबलपुर जिले के झिंगरई रोड, ब्लॉक मझौली में रहने वाली 1 साल की मासूम बच्ची भुवनेश्वरी गौतम की सफल सर्जरी करके उसे नया जीवन प्रदान किया गया है।जिला प्रबंधक, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम से प्राप्त जानकारी अनुसार जिला जबलपुर में मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना में जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में हृदय रोग से ग्रसित 1 वर्षीय बालिका भुवनेश्वरी गौतम की सफल सर्जरी शासन द्वारा मान्यता प्राप्त नारायणा हृदयालय मुम्बई महाराष्ट्र में की गई जहां से उसे एक नया जीवन मिला है।
परिजनों ने जताया आभार
सफल सर्जरी के बाद बच्ची के पिता अरूण गौतम सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, कलेक्टर दीपक सक्सेना, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जबलपुर, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जबलपुर, नोडल अधिकारी आर.बी.एस.के. कार्यक्रम जबलपुर और समस्त आर.बी.एस.के टीम राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के प्रति आभार व्यक्त किया है। वर्तमान में बालिका पूर्णत: स्वस्थ है।
कुछ इस तरह चला पता…
जानकारी के अनुसार विकासखण्ड सिहोरा के मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक गायकवाड़ के मार्गदर्शन ग्राम झिंगरई, ब्लॉक मझौली की आंगनबाड़ी में स्वास्थ्य परीक्षण करने पहुंची आर.बी.एस.के. टीम ने पाया कि बालिका भवनेश्वरी गौतम जन्म से हृदय रोग से ग्रसित है। आर.बी.एस.के. टीम में पदस्थ डॉ. विपिन सिंह एवं डॉ. जहां आरा द्वारा इसकी जानकारी डी.ई.आई.एम. सुभाष शुक्ला को उपलब्ध कराई। जिला अस्पताल के विषय विशेषज्ञ से उक्त बच्चे की जांच कराकर, अनुशंसा सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. मनीष मिश्रा एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय मिश्रा से की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय मिश्रा के निर्देशानुसार डॉ. एस.एस. दाहिया जिला नोडल अधिकारी आर.बी.एस.के. कार्यक्रम एवं सुभाष शुक्ला जिला प्रबंधक, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम जबलपुर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये बच्ची को शासन द्वारा मान्यता प्राप्त नारायणा हृदयालय मुम्बई महाराष्ट्र रैफर किया गया। जहां पर दिनांक 19 जुलाई को नारायणा हृदयालय मुम्बई महाराष्ट्र में बच्ची की सफल सर्जरी नि:शुल्क हुई।
०००००००००