जबलपुर
Jabalpur Crime News. 8 लाख के 9 दोपहिया वाहन जप्त, 2 चोर गिरफ्तार
कम कीमत पर वाहन बेचने खड़े शातिर चोरों को पुलिस ने दबोचा
गोहलपुर पुलिस की कार्यवाही
जबलपुर,यशभारत। गोहलपुर पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से पुलिस ने चुराए हुए करीब 8 लाख रुपए के 9 दोपहिया वाहनों को जप्त किया है। पकड़े गए आरोपियों के नाम मोहम्मद सुल्तान अंसारी 26 वर्ष निवासी गाजीनगर, गोहलपुर और मोहम्मद इरफान 36 वर्ष निवासी गाजीनगर सामने आए हैं। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है जिससे कि शहर में हुई चोरी की अन्य वारदातों का खुलासा भी हो सके। इस संबंध में गोहलपुर पुलिस ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि माढोताल सरकारी अस्पताल के पास मनमोहन नगर में दो युवक दोपहिया वाहनों को कम कीमत पर बेचने की बात कर रहे हैं जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
००००००००००००००
००००००००००००००००