भारत बनेगा हिंदू राष्ट्र! बाबा बागेश्वर का बड़ा ऐलान, नवंबर में 131 KM लंबी पदयात्रा
बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने पानीपत में हनुमान कथा के दौरान की घोषणा, बोले– “हम गोली खा लेंगे, पर कलमा नहीं पढ़ेंगे”

पानीपत/छतरपुर।
देशभर में अपने प्रवचनों और सनातन धर्म की बातों को लेकर चर्चा में रहने वाले बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की दिशा में एक और कदम बढ़ा दिया है। हरियाणा के पानीपत में आयोजित श्री हनुमंत कथा के पहले दिन उन्होंने नवंबर 2025 में 131 किलोमीटर लंबी पदयात्रा निकालने का ऐलान किया।
यह 10 दिवसीय यात्रा दिल्ली से शुरू होकर हरियाणा और उत्तर प्रदेश के करीब 400 गांवों और नगरों से होते हुए मथुरा तक जाएगी। बाबा बागेश्वर ने कहा कि वह इस यात्रा के माध्यम से उन लोगों तक पहुंचना चाहते हैं जो आर्थिक तंगी या अन्य कारणों से उनसे मिलने नहीं आ पाते।
घर-घर जाकर गले लगाऊंगा
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा,
“बड़े लोग तो वीआईपी प्रोटोकॉल में मिल लेते हैं, लेकिन गरीब-दीन-हीन व्यक्ति हमसे नहीं मिल पाते। अब हम खुद उनके घर जाएंगे, उनसे मिलेंगे और गले लगाएंगे।”
पहली पदयात्रा में उमड़ा था जनसैलाब
बाबा ने बताया कि नवंबर 2024 में 160 किलोमीटर की पहली सनातन हिंदू एकता पदयात्रा निकाली गई थी, जिसमें देश-विदेश से लाखों लोग शामिल हुए थे। अब दूसरी यात्रा 7 नवंबर 2025 से शुरू होगी।
‘हम गोली खा लेंगे, पर कलमा नहीं पढ़ेंगे’
कथा के दौरान बाबा बागेश्वर ने अपने तीखे और भावुक अंदाज में कहा,
“हम वो हिंदू हैं जो गोली खा लेते हैं, लेकिन कलमा नहीं पढ़ते। सिर कटवा लेंगे लेकिन वतन को मिटने नहीं देंगे। जब तक भारत हिंदू राष्ट्र नहीं बनेगा, तब तक आंदोलन चलता रहेगा।”
राजनीति और समाज के बड़े नाम हुए शामिल
पानीपत में चल रही कथा में हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल टंडा सहित कई राजनेता, साधु-संत और समाजसेवी भी पहुंचे। कथा सुंदरकांड की चौपाइयों पर आधारित है और तीन दिनों तक चलेगी।