जबलपुरमध्य प्रदेश
कुंडम में भाइयों ने मिलकर कर दी युवक की हत्या: डंडे से पीट-पीटकर फाड़ दिया सिर
जबलपुर यश भारत। कुंडम थाना अंतर्गत भाइयों ने मिलकर युवक के सर में डंडों से ताबड़तोड़ वार किया जिसके चलते उसकी दर्दनाक मौत हो गई यह खबर क्षेत्र में आग की तरह फैली और देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों का भारी जमावाड़ा लग गया मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि भान सिंह 40 वर्ष कोबराहट रिश्तेदारी में आया हुआ था तभी एक राय होकर भाइयों ने डंडों से वार कर युवक को मौत के घाट उतार दिया पुलिस मामले की जांच में जुटी है ।