जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

जबलपुर में क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर मोबाइल दुकानदार से हड़पे 5 लाख 50 हजारःक्राइम ब्रांच के सहायक उपनिरीक्षक, दो प्रधानआरक्षक और ट्राफिक आरक्षक निलंबित

जबलपुर, यशभारत। कोतवाली पुलिस हवाला करोबार की कार्रवाई कर रही थी तो दूसरी ओर क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर 3 युवकों ने मोबाइल विक्रेता से 5 लाख 50 हजार रूपए की ठगी कर ली। इसका खुलासा उस वक्त हुआ जब पीड़ित को जानकारी लगी कि उसके साथ धोखाधड़ी की गई जिसके बाद उसने ओमती थाने में शिकायत दर्ज कराई।

Untitled copy

शिकायतकर्ता ललित गोस्वामी ने बताया कि बमबम गली ओमती में उसकी कृष्णा मोबाइल नाम से दुकान है। दुकान में अनिकेत और वीरू नामक के दो लड़के काम करते है। अनिकेत को किसी काम से गोदाम पहंुचाया था जिसके पास दुकान के 50 हजार रूपए रखे हुए थे। सड़क में दो व्यक्ति मिले और अनिकेत की सर्चिंग लेते हुए उसके पास रखे 50 हजार रूपए छीन लिए। अनिकेत ने इसका विरोध किया तो दोनों व्यक्ति ने खुद को क्राइम ब्रंाच का अधिकारी बताकर अनिकेत को गोदाम ले गए जहां बेवजह की जंाच पड़ताल की गई।

1200 copy

लात-घूसों से मारपीट की कुछ सुनने को तैयार नहीं थे
कृष्णा मोबाइल दुकान में काम करने वाले वीरू उर्फ वीेरेंद्र विश्वकर्मा और अनिकेत ने बताया कि दो व्यक्ति गोदाम पहंुचे और दो नीचे इंतजार कर रहे थे। 4 व्यक्ति को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बता रहे थे। गोदाम को चैक करने के बाद लात-घूसों से मारपीट की और झूठे केस में फंसाने की धमकी देते हुए शाम तक 5 लाख रूपए की व्यवस्था करने की बात करके चले गए।

1201 copy

मुन्ना पान वाले के यहां रखे 5 लाख
पीड़ित ललित गोस्वामी ने बताया कि झूठे केस में फंसाने की धमकी से वह डर गया और 4 व्यक्तियों द्वारा मुन्ना पान वाले की दुकान में काम करने वाले सलमान के पास 5 लाख रूपए रखकर चले जाने को कहा।शाम को चाचा के साथ आयकर कार्यालय स्थित मुन्ना पान भंडार पहंुचे और सलमान को 5 लाख रूपए देकर चले आए। बाद में पता चला कि उनके साथ धोखाधड़ी की गई है। जिसकी शिकायत ओमती थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने 4 आरोपियों को हिरासत में लिया है।

21222 copy

 

क्राइम ब्रांच के सहायक उपनिरीक्षक, दो प्रधानआरक्षक और ट्राफिक आरक्षक निलंबित
इधर गंभीर शिकायत पर क्राइम ब्रांच के कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक , प्रधान आरक्षक , थाना यातायात गढ़ा के आरक्षक  को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर पुलिस लाइन जबलपुर संबद्ध कर दिया गया है।

 

2122 copy

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button