जबलपुरमध्य प्रदेश

राजुल ड्रीम सिटी अमखेरा रोड चोरों के निशाने पर रहवासियो में दहशत पुलिस उदासीन

जबलपुर यश भारत। गोहलपुर थाना अंतर्गत अमखेरा रोड स्थित रहवासी कॉलोनी राजुल ड्रीम सिटी के वाशिंदे पिछले दिनों हुई चोरी की एक बड़ी वारदात के बाद से दहशत के साए में है। 12 13 तारीख की दरमियानी रात हुई चोरी की वारदात की रिपोर्ट किए जाने के बाद भी पुलिस की उदासीनता से लोगों में नाराजगी भी देखी जा रही है। अपनी आदत के मुताबिक पुलिस देख रहे हैं पता कर रहे हैं और चोर जल्दी पकड़ लिए जाएंगे का राग अलाप रही है। इस आवासीय परिसर में करीब 478 परिवार रहते हैं और सुरक्षा गार्ड होने के बावजूद भी जिस शातिरना अंदाज से चोरों ने घटना को अंजाम दिया उससे लोग खौफजदा है।

सूने घर में हुई चोरी की वारदात

जानकारी के अनुसार राजुल सिटी के डुप्लेक्स क्रमांक 127 में लवेश जगवानी अपनी पत्नी के साथ रहता है। यह डुप्लेक्स मां अलका जगबानी के नाम पर है जो अपने पति के साथ कटनी में रहती हैं। 12 सितंबर की सुबह लवेश अपनी कार से बालाघाट निकल गया था जबकि उसकी पत्नी मायके गई हुई थी घर में ताला लगा था। 13 तारीख की दोपहर में पड़ोस में रहने वाली वर्षा पांडे ने अलका जगवानी और लवेश को फोन पर सूचना दिखाई उनके घर में चोरी हो गई है। यह जानकारी लगते ही अलका जबलपुर आ गई और रात 10:00 बजे के करीब जानकारी लगने पर बेटा भी लौट आया। तब तक आसपास के लोगों ने गोहलपुर पुलिस को भी सूचना दे दी थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल भी की तथा अलका जगबानी की रिपोर्ट पर आजा चोरों के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया। उक्त घटना में करीब 35 तोला सोना और नगदी तथा दूसरा सामान चोरी जाने की जानकारी लगी है। लेकिन आज की तारीख तक चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है।

समिति सदस्यों के अनुसार चार बार पूर्व में भी हो चुकी है कोशिश

समिति के सदस्य प्रमोद सिंह शालिनी सिंह राजेश यादव राजेश सिंह आदि ने जानकारी देते हुए बताया कि इस परिसर में पूर्व में भी चार बार चोरी की घटना को अंजाम देने के प्रयास किए जा चुके हैं और पांचवी बार में चोर अपने मकसद में कामयाब भी हो गए। कॉलोनी मै जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं जिसमें पूरी घटना रिकॉर्ड भी हुई है और पूरी रिकॉर्डिंग पुलिस के पास भी मौजूद है। बावजूद उसके अब तक चोरों के बारे में कोई जानकारी नहीं लग पाई है। समिति सदस्यों के अनुसार घटना के समय परिसर में दो सुरक्षा गार्ड भी तैनात थे लेकिन चोरों ने उनकी रैकी कर मौका लगते ही घटना को अंजाम दे डाला। जिससे पता चलता है कि चोर कितने शातिर थे. तथा हथियारों से लैस थे जिस दिलेरी से उन्होंने पूरी घटना को अंजाम दिया वह उनके बुलंद हौसलों को उजागर करता है। इस घटना में अज्ञात चोर सोने के साथ ही बड़ी मात्र नगद राशि और दूसरा सामान भी चुरा कर ले गए हैं जिसकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button