छिंदवाड़ा में महिला बाल अधिकारी की पूरी टीम 50 हजार रिश्वत लेते लोकायुक्त के शिकंजे में
ज्वाइनिंग लेटर जारी करने इनामी राशि में मांग रहे थे 50 हजार की घूस

छिंदवाड़ा में महिला बाल अधिकारी की पूरी टीम 50 हजार रिश्वत लेते लोकायुक्त के शिकंजे में
ज्वाइनिंग लेटर जारी करने इनामी राशि में मांग रहे थे 50 हजार की घूस
छिंदवाड़ा,यशभारत। छिंदवाड़ा में महिला बाल अधिकारी की पूरी टीम को रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है। दरअसल आवेदिका पूजा उइके का महिला बाल विकास विभाग में ग्राम उमरघोड में वरीयता के आधार पर आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर चयन हुआ था। आवेदिका को जॉइनिंग लेटर देने के बाद इनाम के रूप में परियोजना अधिकारी सीमा पटेल के कहने पर सुपरवाइजर लक्ष्मी पंडोल तथा बिंदु माहोरे के द्वारा ₹50000 की मांग की जा रही थी। जिसे सत्यापन उपरांत आज 6 अक्टूबर को सुपरवाइजर आरती आम्रवंशी को प्रथम किस्त के रूप में ₹20000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया । आरोपियागण के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन)2018 की धारा-7,13(1)B, 13(2),12 के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है। ट्रेप दल मे दल प्रभारी निरीक्षक उमा कुशवाहा, शशि मुस्कुले ,निरीक्षक जितेंद्र यादव एवं लोकायुक्त जबलपुर का दल मौजूद था।
पकडे गए आरोपी ——
1) सीमा पटेल परियोजना अधिकारी जुन्नारदेव, जिला छिंदवाड़ा
2) श्रीमती आरती आम्रवंशी महिला सुपरवाइजर जिला छिंदवाड़ा
3) श्रीमती लक्ष्मी पंडोले महिला सुपरवाइजर छिंदवाड़ा
4) सुश्री बिंदु माहौर महिला सुपरवाइजर छिंदवाड़ा







