
जबलपुर यशभारत। चलती ट्रेनों में मौका मिलते ही महिलाओं के लेडिस पर्स पार करने वाला ट्रेन से जबलपुर उतरा जैसे ही आरपीएफ ने उसको संदिग्ध हालत में देखा तो उसके बैग की तलाशी ली गई जिसमें सोने चांदी के जेवरात एवं हजारों रुपए जप्त किए गए। शातिर बदमाश को अग्रिम कार्रवाई के लिए जीआरपी के सुपुर्द किया गया।
इस संबंध में रेलवे सूत्रों से जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के बलोदा बाजार का रहने वाला 37 वर्षीय यशवंत निषाद ट्रेनों में उस वक्त चोरी की वारदातों को अंजाम देता था जब महिलाएं गहरी नींद में सो रही होती हैं इस दौरान में उनके लेडिस पर पार करने के बाद ट्रेन से उतर कर भाग जाता था। पूछताछ पर आरोपी ने अनेक चोरियां करना स्वीकार किया है।
जानकारी के मुताबिक शातिर चोर से झुमके मंगलसूत्र हार एवं अन्य जेवरात सहित 10 हजार रूपए नगदी जप्त किए गए। जीआरपी ने ऐसी उम्मीद जताई है कि आरोपी से अन्य चोरियों का भी खुलासा होने की उम्मीद है।