मध्य प्रदेश के खरगोन में भाजपा से टिकट नहीं मिलने से नाराज एक भाजपा के एक पूर्व विधायक ने आपा खोया. निर्दलीय चुनाव लडऩे के लिए अकेले ही जिला निर्वाचन कार्यालय नामांकन फार्म लेने पहुंच गए. साथ ही पूर्व विधायक ने धमकी दी कि अगर सांसद मुझे मनाने या समझाने आया तो उसको दो जूते लगाऊंगा.
दरअसल, भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने बीते शनिवार को भाजपा उम्मीदवारों की सूची जारी की तो खरगोन जिले की 3 बची हुई सीटों भगवानपुरा, खरगोन और भीकनगांव के उम्मीदवारों के नाम तय हुए. टिकट वितरण के बाद तीनों विधानसभाओं से भाजपा प्रत्याशियों के नाम तय होने के बाद सब कुछ सामान दिख रहा था. लेकिन बुधवार को जिला निर्वाचन कार्यालय नाम निर्देशन फॉर्म लेने पहुंचे भाजपा के भगवानपुरा विधानसभा के पूर्व विधायक जमुना सिंह सोलंकी ने सबको चौंका दिया.
खास बात यह है कि नामांकन फॉर्म लेने के लिए भाजपा के पूर्व विधायक सोलंकी अकेले ही झोला लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचे थे. मीडिया ने जब जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचने का कारण पूछा तो जमुना सिंह सोलंकी ने कहा, ”नामांकन फार्म लेने आया हूं. अकेले आए हैं. अकेले जाना है. नंगे आए हैं. नंगे जाना है. निर्दलीय फॉर्म भर रहा हूं. भाजपा ने तो जेल जाने वालों को टिकट दिया है.”
भगवानपुरा विधानसभा से चंदर सिंह वास्कले को बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बनाया है. खरगोन-बड़वानी सांसद गजेंद्र सिंह पटेल के साथ भगवानपुरा प्रत्याशी चंदर सिंह वास्कले नामांकन फॉर्म भरने के लिए पहुंचे थे.
टिकट नहीं बदला तो निर्दलीय लड़ूंगा: जमुना सिंह सोलंकी
भगवानपुरा के पूर्व विधायक जमुना सिंह सोलंकी का कहना है, ”मैं भारतीय जनता पार्टी का पूर्व विधायक था. साल 2008 में 17000 वोटों से जीता था. मेरा टिकट काटकर गजेंद्र भाई को लड़ाया और वो 1800 वोट से हार गए. दूसरी बार टिकट मिला तो मैं 9500 हजार वोट से हार गया. कुछ पंचायतों ने वोट नहीं डाले, इसलिए मैं चुनाव हार गया था. इस बार चंदर भाई को टिकट दिया है. चंदर भाई मेरे कार्यकाल में जनपद अध्यक्ष बने और आंगनबाड़ी भर्ती में जेल में भी गए थे. उनको टिकट दिया गया है तो मैं भी नामांकन फॉर्म ले आया हूं. फार्म पार्टी से भी भर रहा हूं और टिकट नहीं बदला तो निर्दलीय लड़ूंगा. पार्टी कार्रवाई करती है तो इससे पहले मैं इस्तीफा दे दूंगा.
‘पार्टी का बंधुआ मजदूर नहीं हूं’
वहीं, सांसद गजेंद्र सिंह पटेल के समझाने के प्रयास का सवाल पूछने पर जमुना सिंह सोलंकी ने कहा, ”वो (सांसद) समझाने आए तो, दो जूते लगाऊंगा. पार्टी का बंधुआ मजदूर नहीं हूं. इस्तीफा दे दूंगा. मेरे सामने पैसों का ढेर भी लगा दिया और शिवराज सिंह भी आ जाएं तो भी फॉर्म नहीं उठाऊंगा. बेईमानों का काम है. सब दलाल हैं.” देखें ङ्कद्बस्रद्गश:-
सांसद बोले- उनसे पार्टी की बात भी चल रही है
खरगोन-बड़वानी सांसद गजेंद्र सिंह पटेल का कहना है, जमुना सिंह जी हमारे वरिष्ठ नेता हैं और विधायक भी रहे हैं. उनके मार्गदर्शन में कार्यकर्ताओं ने काम भी किया है. पार्टी का हिस्सा हैं. नामांकन फॉर्म लेने आए हुए थे, उनसे पार्टी की बात भी चल रही है.
क्चछ्वक्क प्रत्याशी बोले- चुनाव नहीं लड़ेंगे जमुना जी
भगवानपुरा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी चंदर सिंह वास्कले का कहना है कि आदरणीय जमुना सिंह सोलंकी जी हमारे वरिष्ठ नेता हैं. पूर्व विधायक हैं और हमारे मार्गदर्शक रहे हैं. फार्म लेने आए हैं लेकिन वो चुनाव के साथ रहेंगे. चुनाव नहीं लड़ेंगे.
बता दें कि संगठन की रणनीति के चलते बीजेपी के असंतुष्ट और बागियों को पार्टी के बड़े नेता घर-घर जाकर समझा-बुझा रहे हैं. माना जा रहा है कि पूर्व विधायक सोलंकी को मनाने के लिए क्षेत्रीय सांसद गजेंद्र पटेल को भेजा जाता, लेकिन उससे पहले ही निर्दलीय उम्मीदवार बनने जा रहे जमुना सिंह सोलंकी ने चेतावनी दे डाली.
&