जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

मैं खुद को खत्म कर रही हूं, धोखेबाज को सजा और मुझे इंसाफ मिले, सुसाइड नोट लिख युवती ने की खुदखुशी, गुस्साएं परिजनों ने चौकी का किया घेराव

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

जबलपुर। 14 साल तक मुझे प्यार का झांसा मिला। मैं खुद को खत्म कर रही हूं, आशा करती हूं कि धोखेबाज को सजा और मुझे इंसाफ मिले। यह बातें सुसाइड नोट में लिखकर एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद गुस्साएं परिजनों ने यादव कॉलोनी चौकी का घेराव कर  कार्यवाही की मांग की है।

 लार्डगंज थाना प्रभारी हरिकिशन आटनेरे ने बताया कि   रोशनी केवट 26 वर्षीय निवासी यादव कॉलोनी चौकी, जगदीश अखाड़ा के सामने ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके पहले उसने एक सुसाइड नोट भी लिखा जिसमें उसने एक युवक द्वारा दिए गए धोखे का भी जिक्र किया है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है जांच मेें जो तथ्य सामने आयेंगे उसके आधार पर आगे पर आगे की कार्यवाही होगी।

 शादी हो चुकी थी तय
मृतिका की शादी तय हो चुकी थी। जब इसकी जानकारी मोनू उर्फ रोहित को लगी तो वह युवती को धमकाने के साथ परेशान करने लगा। साथ ही शादी नहीं होने देगा कहते हुए उसे धमकाने लगा था जिससे युवती परेशान रहने लगी थी।

क्या लिखा सुसाइड नोट में
मृतिका ने सुसाइड नोट में लिखा है कि मोनू उर्फ रोहित से मैं बहुत प्यार करती थी लेकिन मोनू ने मुझे 14 साल तक प्यार का झांसा देकर धोखा देकर मेरा  फायदा उठाता रहा जबकि उसके बहुत लडकियों से अवैध संबंध थे और कई लड़कियों की जिंदगी बर्बाद कर दी।   इसके बाद मैंने उससे दूरी बना ली थी तो उससे परेशान करने लगा था जहां जॉब करती थी वहां आकर भ्ीा उसने उसके साथ मारपीट की थी। इसके बाद माफी मांगी थी जिस पर मैंने उसे माफ कर दिया था परंतु विश्वास टूट गया था। मेरे मोबाइल में उसके खिलाफ कुछ सबूत भी है। 24 नवम्बर को सिर्फ बात करने बुलाया और सुकूून होटल ले जाकर उसकी आबरू से खिलवाड़ किया। मुझे लगा कि इसे सजा नहीं मिलेगी इसलिए मैं आज अपने आप को खत्म कर रही हूं आशा करती हूं कि मुझे इंसाफ मिले।  

0b801056 cdc3 4039 b3a0 1e30d61c3b66

इनका कहना है
युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। मामले में जांच के साथ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दे दिए गये है।
आनंद कलादगी, एएसपी, सिटी

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button