भिंड में ‘मौत का हाईवे,एक टक्कर में गई 5 जानें
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस

भिंड में ‘मौत का हाईवे,एक टक्कर में गई 5 जानें
भिंड: नेशनल हाईवे 719 पर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ है। फूप थाना क्षेत्र के टेढ़ी पुलिया के पास एक कैंटर ने दो मोटरसाइकिलों को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण भिड़ंत में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में तीन पुरुष, एक लड़की और एक बच्चा शामिल हैं, जो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर भिंड की ओर जा रहे थे। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
मौत का हाईवे कहते हैं लोग
स्थानीय लोगों में नेशनल हाईवे 719 की खराब स्थिति तथा अपर्याप्त सुरक्षा उपायों को लेकर गहरा आक्रोश है, जिसे वे ‘मौत का हाईवे’ कहते हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। इस हादसे में पांच लोगों ने अपनी जान गंवा दी। सभी मृतक घटनास्थल पर ही दम तोड़ चुके थे। मृतकों में भोला खान नाम के एक प्रसिद्ध गोताखोर भी शामिल थे। उनकी मौत की खबर ने स्थानीय समुदाय को गहरे सदमे में डाल दिया है।







