जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
*निदान वॉटरफॉल में युवक डूबा सुबह होगा रेस्क्यू*

*निदान वॉटरफॉल में युवक डूबा सुबह होगा रेस्क्यू*
जबलपुर यश भारत/
कटंगी के निदान वॉटरफॉल में जबलपुर से अपने साथी के साथ आया एक युवक वाटरफॉल के कुंड में डूब गया उक्त घटना की सूचना पुलिस को दी गई सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की तलाश शुरू की किंतु अंधेरा होने के कारण उसका कोई सुराग नहीं लगा जिसका रेस्क्यू सुबह किया जाएगा पुलिस के अनुसार आजाद नगर मोहरिया निवासी 23 वर्षीय तोशिफ खान पिता फरीद खान अपने एक साथी मोहम्मद अंसारी के साथ कटंगी के निदान वॉटरफॉल में घूमने के लिए आया हुआ था जहां पर वह वाटरफॉल में नहा रहा था इसी दौरान वह गहरी कुंड में चला गया जिसका कोई सुराग नहीं लगा है पुलिस ने सूचना के आधार पर इस घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है उक्त घटना की सूचना मोहम्मद अंसारी द्वारा पुलिस को दी गई है/