इंदौरखेलग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

वर्ल्ड कप भारत-पाक मैच आज: ग्वालियर में मैच को लेकर माहौल गर्म, सट्टा बाजार में बढ़ी हलचल

ग्वालियर यशभारत। वर्ल्ड कप में आज को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा। इस महामुकाबले का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। क्रिकेट की सबसे बड़ी राइवलरी और वीकेंड दोनों ही मौके इस मैच को और खास बना रहे हैं। यही कारण है कि शनिवार सुबह से ग्वालियर के बाजारों में सन्नाटा सा दिखने लगा है। कहीं-कहीं व्यापारी दोपहर बाद दुकान का शटर डाउन कर घर जाने की कह रहे हैं। तो कहीं दुकान में ही टीवी रखकर व्यापार और मैच दोनों का आनंद लेने की तैयारी है। चार साल बाद दोनों टीमें वर्ल्ड कप में आमने-सामने हैं और वर्ल्ड कप में पाकिस्तान अभी तक कभी भारत से नहीं जीता है। मैच का रोमांच चरम पर है और सट्टा मार्केट भी गर्म है। यही कारण है कि पुलिस भी सटोरियों पर निगाह रखे हुए है। वल्र्ड कप में चाहें भारत और पाक दोपहर बाद 2 बजे से मैच खिलेंगी, लेकिन पूरे देश सहित ग्वालियर में सुबह से ही माहौल गर्म हैं। क्रिकेट की दीवानगी रखने वाले अभी से ही सारे इंतजाम कर मैच का लुफ्त लेने की प्लानिंग कर बैठे हैं। दुनिया की सबसे बड़ी राइवलरी और उस पर शनिवार (वीकेंड) होने से रोमांच चरम पर है। अभी कड़वे दिन (पितृ पक्ष) चल रहे हैं इसलिए बाजार में वैसे भी रस (भीड़ भाड़) नहीं है। ऐसे में भारत पाकिस्तान मैच के चलते बाजारों में सन्नाटा सा दिखने लगा है। ऑफिसों में भी बस मैच की ही चर्चा है। चाय, नाश्ते के स्टॉल पर पहले ही दुकानदारों ने रुश्वष्ठ ञ्जङ्क लगा ली है। जिससे ग्राहकी पर कोई प्रभाव न पड़े।
दोपहर बाद बाजार में छाएगा का सन्नाटा
वर्ल्ड कप में भारत और पाक के मैच का असर शनिवार सुबह से ही दिखने लगा है। सुबह तक कम ही बाजार खुला है, लेकिन दोपहर 2बजे जब मैच शुरू होगा तो आशंका है कि बाजारों व सड़कों पर सन्नाटा छा जाएगा। कई लोग तो ग्रुप में इस मैच को देखने प्लान कर रहे हैं। हर वर्ग के लोग अपने-अपने अंदाज में वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच देखने की योजना बना रहे हैं।
ऑनलाइन फूड डिलीवरी भी बिजी रहेगी
मैच के दौरान ऑनलाइन फूड की डिलीवरी करने वाले बिजी रहेंगे। भारत-पाकिस्तान मैच के बीच फूड के ऑनलाइन ऑर्डर अक्सर बढ़ जाते हैं। यदि भारत ने अच्छा खेला तो मिठाई, खाना व अन्य फूड आइटम की सेल बढ़ जाएगी।
सटोरिए तैयार, पुलिस ने गढ़ाई नजर
भारत और पाकिस्तान मैच के लिए जहां लोगों में उत्साह है उससे कई गुना ज्यादा सटोरिए तैयार हैं। सट्?टा मार्केट और सटोरिए भी कमर कस चुके हैं। बड़ा मैच होने और भारत-पाक के बीच िपछले कुछ मैच रोमांचक होने के कारण सटोरिए काफी फायदा बटोरते हैं। पर सटोरियों के साथ ग्वालियर पुलिस भी एक्शन के लिए तैयार है। क्राइम ब्रांच की दो टीमें सटोरियों को पकडऩे लगा दी गई हैं।

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button