Hero Splendor को मात देने आ रही है ABS ब्रैकिंग सिस्टम वाली Bajaj Platina, सॉलिड फीचर्स के साथ दनदनाते फीचर्स
हमारे प्रेरणा स्रोत आशीष शुक्ला,
Hero Splendor को मात देने आ रही है ABS ब्रैकिंग सिस्टम वाली Bajaj Platina, सॉलिड फीचर्स के साथ दनदनाते फीचर्स जी हाँ Bajaj कंपनी ने मार्केट में अपनी नई Bajaj Platina 110 ABS को कुछ ख़ास फीचर्स के साथ नए मॉडल को लॉन्च किया है। इस बाइक में आपको दमदार इंजन के साथ कई शानदार फीचर्स भी देखने को मिल सकते है। इस बाइक में आपको abs ब्रैकिंग सिस्टम भी नजर आ सकता है। इस बाइक का माइलेज भी काफी शानदार है।
Hero Splendor को मात देने आ रही है ABS ब्रैकिंग सिस्टम वाली Bajaj Platina, सॉलिड फीचर्स के साथ दनदनाते फीचर्स
Bajaj Platina 110 ABS का पावरफुल वाला दमदार इंजन
साथ ही बता दे की Bajaj Platina 110 ABS में इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्शन के साथ 115 CC की क्षमता वाला फोर-स्टोक, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन लगाया गया है,जो 7000 rpm पर 6.33 KW पावर (8.6 PS) तथा 5000 rpm पर 9.81 Nm टॉर्क उत्पन्न करता है। यह बाइक चारकोल ब्लैक, वोल्कानिक रेड और बीच ब्लू जैसे बेहद आकर्षक रंगों में दी जा रही है।
यह भी पढ़े:- देश की नंबर वन बाइक Yamaha R15 ने मचाया मार्केट में तहलका, नए स्पोर्टी लुक और माइलेज ने हटाया गर्दा
Bajaj Platina 110 ABS में शामिल है शानदार फीचर्स
आपको बता दे की इस Bajaj Platina 110 ABS में आपको बहुत से नए शानदार फीचर्स नजर आ सकते है। इस बाइक में LED DRL के साथ हैलोजन हेडलैंप यूनिट, 17 इंच के व्हील दिए गए हैं। इस बाइक में जबरदस्त कैपेसिटी के साथ 11 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है, जो राइडर को लॉन्ग रेंज तक जाने की काफी सुरक्षा देता है।
पहचान बताना अपनी आदत नहीं और मार्केट में जलवा दिखाना हमने छोड़ा नहीं 27 kmpl माइलेज और Toyota की धाँसू कार की जाने कीमत
Bajaj Platina 110 ABS की जानिए अब कीमत
साथ ही अब बात करते है की Bajaj Platina 110 ABS की कीमत के बारे में तो रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने दिल्ली में बाइक की कीमत केवल 72,224 रुपये एक्सशोरूम रखी है। साथ ही यह काफी शानदार बाइक है। इस बाइक का मुकाबला आपको Hero Splender, Honda Shine और Hero Glamour से किया जा सकता है।
यह भी पढ़े :-
देश की नंबर वन बाइक Yamaha R15 ने मचाया मार्केट में तहलका, नए स्पोर्टी लुक और माइलेज ने हटाया गर्दा